scriptअखिलेश यादव ने की KCR से मुलाकात, बोले- अबकी बार किसान और नौजवान की सरकार | Akhilesh yadav meet telangana Cm KCR slogan for 2024 election | Patrika News
लखनऊ

अखिलेश यादव ने की KCR से मुलाकात, बोले- अबकी बार किसान और नौजवान की सरकार

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तेलंगाना सीएम केसीआर से मुलाकात की है। उन्होंने 2024 के लिए नारा भी दिया है।

लखनऊDec 15, 2022 / 10:57 am

Anand Shukla

akhilesh_yadav.jpg
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बुधवार को नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्र समिति पार्टी, BRS के नए कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव और केसीआर के साथ किसान नेता गुरनाम चढूनी भी रहे। अखिलेश ने केसीआर के साथ इस मुलाकात के बाद 2024 के इलेक्शन को लेकर बड़े संकेत दिए हैं।
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर इस कार्यक्रम के फोटो ट्विटर पर शेयर किए हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “अबकी बार किसान और नौजवान की सरकार।’

अखिलेश, केसीआर और किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले गुरनाम चढूनी का साथ आना। इस पर अखिलेश यादव के नए नारे से साफ है कि वो क्षेत्रीय दलों को जोड़कर एक तीसरे मोर्चे की ओर देख रहे हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कुछ समय पहले भी दिल्ली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। तब भी 2024 के लिए तीसरे मोर्चे के संकेत इन नेताओं ने दिए थे।
यह भी पढ़ें

यूपी में निकाय चुनाव लड़ेगी आप, प्रदेश प्रभारी संजय सिंह बोले- जीतेंगे तो बनवाएंगे मोहल्ला क्लीनिक


सरदार पटेल मार्ग पर खोला गया बीआरएस का ऑफिस

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के0 चंद्र शेखर राव बुधवार को दिल्ली में अपनी नई पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। बीआरएस का दफ्तर दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर खोला गया है। इस मौके पर विशेष पूजा ‘यगम’ यज्ञ भी रखी गई।
कुमारस्वामी समेत ये नेता भी पहुंचे

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह के अलावा कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी, तमिलनाडु वीके पार्टी के अध्यक्ष, सांसद थिरुमावलवन भी बीआरएस के दफ्तर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे।

Hindi News / Lucknow / अखिलेश यादव ने की KCR से मुलाकात, बोले- अबकी बार किसान और नौजवान की सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो