scriptयूपी बजट 2024 पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, गिनाईं कई कमियां | Akhilesh Yadav corner UP government on UP Budget 2024 list shortcoming | Patrika News
लखनऊ

यूपी बजट 2024 पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, गिनाईं कई कमियां

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार के बजट का 90 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ 10 प्रतिशत सम्पन्न लोगों के लिए है और 90 प्रतिशत लोगों के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत दिया गया है।”

लखनऊFeb 06, 2024 / 08:31 am

Sanjana Singh

akhilesh_yadav_on_budget_2024.jpg
उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7.36 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे राज्य के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस पर विपक्ष के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है।
‘10% संपन्न लोगों के लिए बना है ये बजट’
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह बजट केवल दस प्रतिशत संपन्न लोगों के लिए बना है। 90 प्रतिशत आबादी को क्या मिल रहा है। काम का बजट हो, सिर्फ नाम का नहीं होना चाहिए। इससे गैर-बराबरी बढ़ेगी। अमीरी-गरीबी की खाई बढ़ेगी।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार के बजट का 90 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ 10 प्रतिशत सम्पन्न लोगों के लिए है और 90 प्रतिशत लोगों के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत दिया गया है। इस बजट से क्या महंगाई से राहत मिल रही है, या किसानों की आय दोगुनी हो रही है। दूसरे प्रदेश यूपी से ज्यादा गन्ने की कीमत दे रहे हैं। क्या 20 रुपए बढ़ाने से ही किसान की आय दोगुनी हो जाएगी। यह नौकरी की बात नहीं कर रहे।”
‘सरकार सिर्फ हवा हवाई बातें करती है’
उन्होंने कहा, “सरकार कह रही है कि 40 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव पास हुए हैं, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा, आखिर कहां है सब, सिर्फ हवा हवाई बातें हैं। इज ऑफ डूइंग की बात करते हैं, जिसका यूपी में मतलब हो चुका है इज ऑफ डूइंग क्राइम करप्शन और चीटिंग। हर जगह धांधली चल रही हैं।”

यह भी पढ़ें

यूपी बजट 2024 से जुड़ी 10 बड़ी बातें, जिनका जानना सभी के लिए जरूरी

‘BJP सरकार पूरी तरह दिशाहीन हो चुकी है’
कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा, “उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार पूरी तरह दिशाहीन हो चुकी है, आज के बजट से यह तय हो चुका है कि सरकार के पास प्रदेश के विकास के लिए, युवाओं के रोजगार और किसानों की आय के लिए, कोई ठोस रणनीति नहीं है। केंद्र सरकार की तरह उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश के 22 करोड़ लोगों को निराश किया है, पिछले बजट को खर्च नहीं कर पाए और इस बार बजट का नंबर बढ़ा दिया, नंबर बढ़ने से विकास नहीं हो जाता। अब प्रदेश की भाजपा सरकार जब हर मोर्चे पर असफल हो चुकी है तो सिर्फ धर्म की आड़ ले रही है, जनता लोकसभा चुनाव में इनको जवाब देने जा रही है।”
https://youtu.be/M4SwWzWCszQ

Hindi News / Lucknow / यूपी बजट 2024 पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, गिनाईं कई कमियां

ट्रेंडिंग वीडियो