ये भी पढ़ें- कांग्रेस के गठबंधन के ऐलान के बाद इस पूर्व सांसद के पूरे किए कराए पर फिरा पानी, यहां से नहीं लड़ पाएंगे चुनाव अखिलेश यादव ने दिया यह बयान- अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा कि मायावती जी ने जीवन भर पिछड़ों, ग़रीबों और महिलाओं के सम्मान व भागीदारी के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने उन वर्गों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई जिन्होंने वंचित वर्ग को दबाना चाहा। भाजपा समाज को पीछे ले जाना चाहती है जबकि हम एक बेहतर भविष्य के लिए लड़ रहे हैं। वक़्त है #MahaParivartan का।
ये भी पढ़ें- मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सीएम योगी व डिप्टी सीएम का आया बहुत बड़ा बयान, की बड़ी घोषणा यह कहा था सुरेंद्र ने- बलिया के विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती पीएम मोदी को शौकीन कह रही हैं। मायावती तो रोज फेशियल कराती हैं। साथ ही अपने सफेद बालों को काला कराती हैं। जो खुद फेशियल करातीं हैं वो हमारे प्रधानमंत्री मोदी को क्या शौकीन कहेंगी।