scriptमायावती पर टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक पर अखिलेश ने किया पलटवार, दिया यह बयान | Akhilesh yadav attack BJP MLA over commenting on Mayawati | Patrika News
लखनऊ

मायावती पर टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक पर अखिलेश ने किया पलटवार, दिया यह बयान

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर टिप्पड़ी करने वाले बलिया के विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।

लखनऊMar 19, 2019 / 04:35 pm

Abhishek Gupta

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर टिप्पणी करने वाले बलिया के विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। मंगलवार को भाजपा विधायक ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि वह रोज फेशियल कराती हैं, वो हमारे प्रधानमंत्री मोदी को क्या शौकीन कहेंगी। अखिलेश यादव ने उनके इसी बयान को ट्वीट करते हुए मायावती का पक्ष रखा है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के गठबंधन के ऐलान के बाद इस पूर्व सांसद के पूरे किए कराए पर फिरा पानी, यहां से नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

अखिलेश यादव ने दिया यह बयान-

अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा कि मायावती जी ने जीवन भर पिछड़ों, ग़रीबों और महिलाओं के सम्मान व भागीदारी के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने उन वर्गों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई जिन्होंने वंचित वर्ग को दबाना चाहा। भाजपा समाज को पीछे ले जाना चाहती है जबकि हम एक बेहतर भविष्य के लिए लड़ रहे हैं। वक़्त है #MahaParivartan का।
ये भी पढ़ें- मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सीएम योगी व डिप्टी सीएम का आया बहुत बड़ा बयान, की बड़ी घोषणा

https://twitter.com/hashtag/MahaParivartan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह कहा था सुरेंद्र ने-

बलिया के विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती पीएम मोदी को शौकीन कह रही हैं। मायावती तो रोज फेशियल कराती हैं। साथ ही अपने सफेद बालों को काला कराती हैं। जो खुद फेशियल करातीं हैं वो हमारे प्रधानमंत्री मोदी को क्या शौकीन कहेंगी।

Hindi News / Lucknow / मायावती पर टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक पर अखिलेश ने किया पलटवार, दिया यह बयान

ट्रेंडिंग वीडियो