scriptअखिलेश यादव के भावी प्रधानमंत्री का पोस्टर लगाए जाने पर ओपी राजभर बोले- ये हंसी के पात्र | Akhilesh Yadav’s future Prime Minister putting poster at OP Rajbhar | Patrika News
लखनऊ

अखिलेश यादव के भावी प्रधानमंत्री का पोस्टर लगाए जाने पर ओपी राजभर बोले- ये हंसी के पात्र

लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव के भावी प्रधानमंत्री को लेकर एक पोस्टर लगाया गया है। इसे लेकर चर्चा तेज है। वहीं, इस पर अब सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने प्रतिक्रिया दी है।

लखनऊOct 23, 2023 / 02:54 pm

Anand Shukla

Akhilesh Yadav’s future Prime Minister putting poster at OP Rajbhar said this is laughing stock

अखिलेश के भावी पीएम वाले पोस्टर पर ओपी राजभर बोले- सपना देखना बुरी बात नहीं है।

UP Politics: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस आमने- सामने आ गए हैं। दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी बीच सपा कार्यालय के बाहर एक पूर्व सीएम अखिलेश यादव के होर्डिंग्स पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है।
वहीं, एक होर्डिंग में लिखा है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर ही गुजरेगा। एक अन्य होर्डिंग में लिखा है, यूपी बदलेगा देश। यह होर्डिंग कथित तौर पर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद द्वारा अखिलेश यादव के जन्मदिन की बधाई देते हुए लगाया गया है।
सपना देखना बुरी बात नहीं है: राजभर
अखिलेश यादव के भावी प्रधानमंत्री वाले पोस्टर को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सपा द्वारा अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाए जाने पर सुभासपा प्रमुख ओ.पी. राजभर ने कहा, “हर नेता का सपना होता है कि CM बने तो PM बन जाएं। सपना देखना बुरी बात नहीं है लेकिन उसके लिए काम करना पड़ता है जो इन्होंने नहीं किया। ये हंसी के पात्र बनते जा रहे हैं।”
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह कोई मुद्दा नहीं है: तेजस्वी यादव
बता दें कि सपा विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A.का हिस्सा है। ऐसे में इस पोस्टर को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर इन दिनों कांग्रेस और सपा के बीच तनातनी चल रही है। मामला इतना बढ़ गया कि अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। ऐसे में अखिलेश यादव का ये पोस्टर बहुत कुछ कह रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि इस तरह के होर्डिंग से इंडिया गठबंधन पर दबाव बनाने की योजना है। वहीं, इस पोस्टर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “यह कोई मुद्दा नहीं है।”

Hindi News / Lucknow / अखिलेश यादव के भावी प्रधानमंत्री का पोस्टर लगाए जाने पर ओपी राजभर बोले- ये हंसी के पात्र

ट्रेंडिंग वीडियो