फेवरेट उद्योगपति पर कोई करवाई होगी या नहीं? – अखिलेश
सपा सुप्रीमो Akhilesh Yadav ने Gautam Adani का नाम लिए बगैर भाजपा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा” जेल वह जा रहे हैं, जो सुधार कर रहे हैं। मित्र की पहचान बुरे दिन में होती। भाजपा BJP कि क्या वह अपने मित्र के साथ हैं या नहीं? भाजपा ने आम जनता का जो पैसा अपने फेवरेट उद्योगपति को दिया है। क्या उस पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं।”
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जब से BJP सत्ता में आई तब से उनकी कोशिश रही है कि वह केंद्रीय संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करे। भाजपा लगातार विपक्षी नेताओं के खिलाफ CBI, ED, IT की जांच चला रही है, जिससे लोकसभा चुनाव को प्रभावित कर सके। इनके पास महंगाई, बेरोजगारी का जवाब नहीं है।”