इस दौरान सपा प्रमुख आजम के खिलाफ केस कराने वाले अधिकारियों पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में अधिकारी सत्ता की कठपुतली बन गए है। वह जनता पर दबाव डालकर झूठे मुकदमे कराते है ऐसे अधिकारियों पर तुरंत सख्ती से कार्रवाई करने उन्हें सजा देना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि कोर्ट इस मामले में सत्ता की संलिप्तता की जांच करे। सपा अध्यक्ष लगातार अपने नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाते रहे हैं।
अखिलेश यादव ने इस दौरान सरकार कहा कि सरकार की गलती की सजा आजम खां को मिली है। उन पर झूठे मुकदमे में सजा होने के कारण उनकी सदस्यता चली गई। अब जब कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया है तो सरकार और चुनाव आयोग उनकी सदस्यता को फिर से बहाल करें। बता दें कि रामपुर सीट से आजम खां को सजा होने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी और उपचुनाव में भाजपा के आकाश सक्सेना विधायक बने।
UP Crime: योगी राज में अपराधियों पर मंडराया काल, आंकड़े दें रहे सबूत! मेरठ में तीन साल में 80 एनकाउंटर 160 बदमाश गिरफ्तार
कमिश्नर से मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडलआजम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले तब के रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह से आज सपा का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। बता दें कि आंजनेय कुमार सिंह इस समय मुरादाबाद के मंडलायुक्त है। आज उनसे मिलने के लिए सपा ने 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गठित कर दिया है।