scriptमायावती के बाद अखिलेश ने ममता के समर्थन में दिया बड़ा बयान, कहा- … तो बीजेपी को छुपने के लिए कहीं… | Akhilesh big statement in support on Mamta Banerjee | Patrika News
लखनऊ

मायावती के बाद अखिलेश ने ममता के समर्थन में दिया बड़ा बयान, कहा- … तो बीजेपी को छुपने के लिए कहीं…

आखिरी चरण के चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में गर्माई राजनीति ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया।

लखनऊMay 16, 2019 / 09:54 pm

Abhishek Gupta

Akhilesh Mayawati

Akhilesh Mayawati

लखनऊ. आखिरी चरण के चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में गर्माई राजनीति ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौरान जारी है। जहां भाजपा इसके लिए पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहरा रही है तो वहीं खुद ममता व अन्य विपक्षी दल भाजपा पर ही सुनियोजित तरीके से हिंसा कराने का आरोप मढ़ रहे हैं। वहीं मामले में ममता बनर्जी को चौतरफा समर्थन मिल रहा है। जिनमें यूपी से बसपा सुप्रीमो मायावती व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हैं। अखिलेश यादव ने अपने ताजा बयान में बंगाल की जनता से ममता का समर्थन करने की अपील भी की है। और भाजपा पर निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें- सरकारी बंगला छोड़ने के बाद आखिरकार मुलायम सिंह यादव ने उसी लेन पर की वापसी, शिफ्ट हुए अपने नए घर में

भाजपा वाले बंगाल भागकर आखिरी प्रयास कर रहे हैं- अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा और लिखा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश हार चुकी है इसलिए ये लोग बंगाल भागकर आखिरी प्रयास कर रहे हैं। मैं बंगाल के लोगों से अपील कर रहा हूँ कि आप लोग ममता जी का समर्थन करें। ताकि 23 मई को जब परिणाम आयें तो बीजेपी को छुपने के लिए कहीं जगह न मिले।
ये भी पढ़ें- रायबरेली घटना पर अदिति सिंह ने पीएम मोदी से पूछा यह सवाल, मामले में आया बड़ा आदेश

https://twitter.com/MamataOfficial?ref_src=twsrc%5Etfw
ममता जी का करता हूं पूरा समर्थन- अखिलेश
बंगाल में चुनाव प्रचार बंद करने का चुनाव आयोग का फैसला लोकतांत्रिक निष्पक्ष खेल के सभी मानदंडों के खिलाफ है। मैं हमारे देश की हर संस्था को अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करने वाले और उसके साथ दुर्व्यवहार करने वाले उन ढाई आदमियों के अलोकतांत्रिक मार्च के खिलाफ लड़ाई लड़ रहीं ममता जी का पूरा समर्थन करता हूं।

Hindi News / Lucknow / मायावती के बाद अखिलेश ने ममता के समर्थन में दिया बड़ा बयान, कहा- … तो बीजेपी को छुपने के लिए कहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो