हनुमान मंदिर घंटाघर पर मना जश्न सैफई में सपा और प्रसपा कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर घंटाघर पर एकत्रित होकर जश्न मनाया। चाचा और भतीजे की इस मुलाकात की जानकारी सियासी गलियारे में आते ही यूपी की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कुछ देर बाद अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट कर इस बात की जानकारी भी दी। जानकारी मिलने पर सपा व प्रसपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
आतिशबाजी चलाई गईं ब्लाक अध्यक्ष संतोष शाक्य के नेतृत्व में सैकड़ों नेताओं ने आतिशबाजी चलाकर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई गई। सैफई में देर रात तक चाचा-भतीजा जिंदाबाद के नारे लगते रहे। इस दौरान सैफई गांव के प्रधान रामफल वाल्मीकि, प्रधान बघुइया राकेश यादव, प्रधान रामबाबू यादव, यदुवीर सिंह, विजय यादव, दिनेश मास्टर, चौधरी सुरेंद्र सिंह व अमरेश शाक्य आदि मौजूद रहे।
यूपी के 9 फीसद यादव वोट बैंक पर शिवपाल का प्रभाव गठबंधन के ऐलान के बाद सबकी नजर सीटों के बंटवारे पर है। सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी, पीएसपी को दो दर्जन से कम सीट देने के पक्ष में है जबकि शिवपाल सिंह यादव कम से 50 सीटों अपने कोटे में चाहते हैं। शिवपाल यादव पश्चिम, अवध और बुंदेलखंड के करीब 10 जिलों की 60 से 70 सीटों पर असर रखते हैं। वजह साफ है कि शिवपाल यादव का अभी भी सहकारी समितियों पर कब्जा है। इसके साथ ही वह अपने कोर वोट बैंक यादव को भी सहेज कर चल रहे हैं। यूपी के 9 फीसद यादव वोट बैंक शिवपाल यादव के प्रभाव में हैं।
सिर्फ 0.3 फीसद वोट मिले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर शिवपाल यादव ने यूपी की 47 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। खुद फिरोजाबाद से चुनाव लड़े। लोकसभा चुनाव में शिवपाल यादव की पार्टी को सिर्फ 0.3 फीसद वोट मिले। हालांकि ज्यादातर जगहों पर शिवपाल ने सपा को नुकसान पहुंचाया। 2017 में जसवंतनगर विधानसभा सीट से जीते शिवपाल यादव को 63 फीसद से ज्यादा वोट मिले थे। सपा 2017 में 311 सीट पर चुनाव लड़ी थी। तब उसे 22 फीसद वोट मिले थे।