scriptस्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अजय राय अपने बयान पर कायम, बोले- ये बनारस की भाषा है | Ajay Rai said indecent remarks Smriti Irani colloquial language of Ban | Patrika News
लखनऊ

स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अजय राय अपने बयान पर कायम, बोले- ये बनारस की भाषा है

अजय राय के विवादित बयान पर एफआईआर दर्ज हो गई है। उन्हें महिला आयोग ने उनके बयान पर नोटिस जारी किया है।

लखनऊDec 20, 2022 / 06:48 pm

Anand Shukla

ajay_rai_banaras.jpg
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने इन दिनों पूर्वांचल में भारत जोड़ों यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं। रविवार को यात्रा सोनभद्र पहुंची तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अमेठी सांसद और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर विवादित बयान दे दिया। इसके बाद से राजनीति गरमा गई।
अजय राय ने स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि 2024 में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। अमेठी उनकी सीट है।

स्मृति ईरानी ने किया पलटवार
अजय राय के इस बयान के बाद स्मृति ईरानी ने भी पलटवार किया । उन्होंने कहा कि क्या राहुल गांधी वास्तव में अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या डर कर भाग जाएंगे। इसके अलावा स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों के प्रवृत्ति को आगे बढ़ाती है।
यह भी पढ़ें

शिवपाल यादव बोले- पद मिले या ना मिले, जीवन भर सपा में रहूंगा

2024 में पीएम मोदी को हराएंगे चुनाव

स्मृति ईरानी पर दिए गए बयान पर अजय राय कायम हैं। उन्होंने कहा मैंने कोई असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया है। मैं माफी नहीं मागूंगा। यह बनारस की आम बोल चाल की भाषा है। उन्होंने एक बार फिर से दावा किया है कि हम 2024 में पीएम मोदी के सामने बनारस से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

Hindi News / Lucknow / स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अजय राय अपने बयान पर कायम, बोले- ये बनारस की भाषा है

ट्रेंडिंग वीडियो