अफगानिस्तान टीम ने जब आखिरी बार लखनऊ में मैच खेला था तो उन्हें अपने घर जैसे महसूस हुआ था। टीम के खिलाड़ी रहमुनाल्लाह गुरबज ने कहा था काबुल और लखनऊ में कोई फर्क नहीं। यहां भी खूब प्यार मिलता है। कप्तान राशिद खान तो लखनऊ के खान-पान व तहजीब के कायल है।
Afghanistan-Taliban Crisis. तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा होता नजर आ रहा है। और यह भी कि क्या अफगानिस्तान फिर कभी इकाना (Lucknow Ekana Staduim) में मेजबानी कर सकेगा।
लखनऊ•Aug 18, 2021 / 02:57 pm•
Abhishek Gupta
Afghanistan Cricket Team
Hindi News / Lucknow / Afghanistan-Taliban Crisis: अफगानिस्तान टीम क्या अब भी होमग्राउंड लखनऊ इकाना में खेल पाएगी क्रिकेट?