लखनऊ. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी की चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं लेकिन इस बार उनका नाम उन्हीं की पार्टी की विधायक के साथ जोड़ा गया है। दरअसल पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह की शादी पक्की होने की खबरें वायरल की जा रही हैं। हालांकि राहुल गांधी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन अदिति ने इस खबर का खंडन कर दिया है।
उन्होंने कहा है-पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैलाई जा रही है उससे हैरान हूं। राहुल जी न सिर्फ हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं बल्कि मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मैं उनका बेहद सम्मान करती हूं। आप सब से निवेदन है कि शादी से संबंधित किसी अफवाह पर ध्यान न दें।
ये पोस्ट हो रही वायरलसोशल मीडिया पर फैली अफवाह सोशल मीडिया पर एक यूजर ने राहुल और अदिति की तस्वीर साझा करते हुए इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा कि, “राहुल गांधी को बहुत बहुत बधाई, अखिलेश सिह की बेटी अदिति सिह होगी राहुल गांधी की पत्नी, सोनिया गांधी की रायबरेली सीट से अदिति सिंह उम्मीदवार होगी इसी महीने शादी।”
कैसे फैली अफवाह पत्रिका ने अपनी पड़ताल में पाया कि रायबरेली के कुछ वॉट्सऐप ग्रुप्स पर ये खबर वायरल की गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये पोस्ट चलने लगी। कई कांग्रेसी कार्यकर्ता ने इसे साझा भी किया। इसके अलावा कई बीजेपी समर्थकों ने इसको लेकर राहुल गांधी पर तंज भी कसा लेकिन जब अदिति से इसको लेकर संपर्क किया गया तो उन्होंने इस खबर का पूरी तरह से खंडन कर दिया।
जानें कौन हैं अदिति सिंह अदिति सिंह साल 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव जीत तक रायबरेली सदर से विधायक बनी है, जबकि इनके पिता अखिलेश सिंह भी इसी सीट से कांग्रेस पार्टी के विधायक रह चुके हैं, 29 साल की अदिति ने अमेरिका के ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है।
शादी में अभी टाइम है बीते दिनों पत्रिका से बातचीत में अदिति ने कहा था कि उनके लिए प्यार का मतलब एक दूसरे की रिस्पेक्ट है। वहीं शादी के सवाल पर वे बोलीं शादी में तो अभी काफी टाइम है, जिस दिन उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जो उन्हें ठीक से समझता होगा, तो वह जरूर उससे शादी करेंगी। फिलहाल वह सिंगल हैं। घरवालों की ओर से अभी अभी शादी का कोई प्रेशर नहीं।
धोनी, अक्षय कुमार की हैं फैन राजनीति के अलावा अदिति को किताबें पढ़ना पसंद है। इसके अलावा जब भी समय मिलता है तो ड्राइविंग भी करती हैं। धोनी उनके पंसदीदा खिलाड़ी हैं तो वहीं अक्षय कुमार पसंदीदा एक्टर। किसी वक्त पर दोनों उनके क्रश भी थे। दोनों ही नेशनल हीरो हैं। नेताओं में उन्हें शशि थरूर को पढ़ना पसंद हैं। इसके अलावा वह ट्विंकल खन्ना के लेख भी पढ़ती हैं।
प्रियंका की करीबी हैं अदिति अदिति राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी बेहद प्रभावित हैं। खासतौर पर प्रियंका गांधी से। उनके मुताबिक, प्रियंका गांधी के कारण ही उन्होंने कांग्रेस जॉइन की है। वह प्रियंका गांधी को बचपन से जानती हैं और तभी से उन्हें अपना आइडल मानती हैं। अदिति सिंह के पिता अखिलेश सिंह पांच बार विधायक रह चुके हैं। वह अपनी दबंग छवि के कारण चर्चाओं में रहे हैं।
Hindi News / Lucknow / राहुल गांधी मेरे बड़े भाई जैसे, उनसे शादी की बात अफवाह है: अदिति सिंह