scriptअडानी समूह उत्तर प्रदेश में करेगा 64 हजार करोड़ का और निवेश | Adani Group will invest 64 thousand crores more in Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

अडानी समूह उत्तर प्रदेश में करेगा 64 हजार करोड़ का और निवेश

अडानी समूह ने उत्तर प्रदेश में 64 हजार करोड़ का और निवेश करेगा। अडानी समूह के चैयरमैन गौतम अडानी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सरमोनी-3 में गौतम अडानी ने प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी।

लखनऊJun 04, 2022 / 06:29 pm

Karishma Lalwani

gautam_adanii.jpg

Gautam Adani File Photo

योगी सरकार के प्रयासों से जीबीसी थ्री में 80 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास किया गया है। जीबीसी थ्री की सफलता के साथ ही निवेश के कई नए प्रस्ताव भी प्रदेश सरकार को प्राप्त हुए हैं। अडानी समूह ने उत्तर प्रदेश में 64 हजार करोड़ का और निवेश करेगा। अडानी समूह के चैयरमैन गौतम अडानी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सरमोनी-3 में गौतम अडानी ने प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि ‘मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे दो महान नेताओ के साथ मिलने का मौका मिला जो भारत को नया भारत बनाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। जब उत्तर प्रदेश सफल होगा तभी देश आगे बढ़ेगा, इसी लिए उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित हुई, ये देश मे सबके सामने है, हम इतने राज्यों में काम करते हैं, लेकिन हमे उत्तर प्रदेश के गवर्नेंस में निर्णय लेने की क्षमता अभूतपूर्व है। आपका विजन प्रधानमंत्री जी के विजन से मेल खाता है।
30 हजार लोगों को रोजगार

उन्होंने कहा है कि इससे करीब 30 हजार लोंगों को रोजगार मिलेगा। अडानी ग्रुप 64 हजार करोड़ करोड़ रुपये के निवेश से मिर्जापुर में सोलर प्लांट, कानपुर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा एम्यूनिशन कॉम्पलेक्स, नोएडा में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक और लखनऊ-आगरा व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के दोनों ओर औद्योगिक क्लस्टर में उद्योग लगाएगा। अडानी ग्रुप के 6 हजार करोड़ की परियोजनाओं का जीबीसी-थ्री में शिलान्यास हो चुका है।
यह भी पढ़ें – कानपुर हिंसा अगर सुनियोजित नहीं तो हथगोले-पत्थर कहां से आते- साध्वी निरंजन ज्योति

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सुशासन से प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की मजबूत बुनियाद तैयार की है। योगी सरकार ने निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रदेश में उद्योग स्थापित करने लिए जरूरी माहौल तैयार किया है। इससे देश और दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उत्सुक हैं।

Hindi News / Lucknow / अडानी समूह उत्तर प्रदेश में करेगा 64 हजार करोड़ का और निवेश

ट्रेंडिंग वीडियो