scriptACF ने पति पर दर्ज कराया मुकदमा, दहेज के खातिर मारपीट का आरोप | Patrika News
लखनऊ

ACF ने पति पर दर्ज कराया मुकदमा, दहेज के खातिर मारपीट का आरोप

latest crime news:सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) ने अपने पति समेत ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। एसीएफ की तहरीर पर पुलिस ने उनके पति, ससुर, ननद और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लखनऊNov 08, 2024 / 08:36 am

Naveen Bhatt

In Uttarakhand, a female forest officer has filed a case under Dowry Act against her husband and in-laws

प्रतीकात्मक फोटो

latest crime news:एसीएफ के मुताबिक पति शराब के नशे में उनसे मारपीट करता है। उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी और वर्तमान में पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित लैंसडाउन वन प्रभाग में तैनात एसीएफ मनिंदर कौर ने पति सहित ससुरालियों पर तमाम आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2015 में अलीगढ़ (यूपी) निवासी चिरंजीव सिंह से हुई थी। आरोप है कि पति समेत ससुरालियों ने शादी के बाद से कम दहेज लाने का ताना मारना शुरू कर दिया। सारे जेवरात अपने कब्जे में कर लिए। आरोप लगाया कि पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। उनके ससुराली भी पति का साथ देते हैं। दहेज प्रताड़ना के कारण उनका जीना दूभर कर दिया गया है। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग उठाई।

गर्भावस्था में भी किया प्रताड़ित

एसीएफ ने सुसरालियों पर मायके से पांच लाख रुपये लाने का आरोप लगाया। कहा कि गर्भावस्था के दौरान भी उन्हें प्रताड़ित किया गया था। कहा कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहती थी, लेकिन पति ने आपत्ति लगा दी। पिता की मदद से उसने कोचिंग कर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक वन संरक्षक की परीक्षा दी और उसका चयन हो गया। कोतवाल राजेश कुमार यादव के मुताबिक पीड़िता के पति चिरंजीव सिंह, ससुर ढाल सिंह, ननद पुष्पा कौर, सुमन कौर और देवर जयप्रकाश के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News / Lucknow / ACF ने पति पर दर्ज कराया मुकदमा, दहेज के खातिर मारपीट का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो