अब रेलवे की होगी पूरी तरह से कायापलट, होटल के कमरों जैसी होंगी बोगियां
लखनऊ. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में समय-समय पर बदलाव किया है। लोगों को हाईटेक तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) देने के बाद अब रेलवे अब फर्स्ट एसी की बोगियों को संवारने का काम करेगा। इन बोगियों को पांच सितारा होटल के कमरों जैसा लुक दिया जाएगा। यह पायलट प्रोजेक्ट है। इसके तहत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन वाराणसी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस की एसी फर्स्ट बोगी की भीतरी डिजाइन और इंटीरियर को बदलेगा। तीन दिसंबर तक पहली बोगी संज संवर कर तैयार हो जाएगी।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने कई होटलों के कमरों की भीतरी साज सज्जा का अध्ययन किया था। इसके बाद बेगमपुरा एक्सप्रेस के एसी फस्र्ट बोगी के हर कूपे की सजावट का डिजाइन यांत्रिक अनुभाग ने तैयार किया। थीम के आधार पर गैलरी और कूपे में आकर्षक पेंटिंग लगायी जाएगी। यह समय-समय पर बदलती भी रहेगी। इसके अलावा कारपेट भी लगाए जाएंगे। इनके रंग भी समय-समय पर बदलते रहेंगे। कूपे व केबिन के भीतरी हिस्से के रंग वाले पर्दे लगेंगे। वॉश बेसिन को सेंसर युक्त बनाया जाएगा। साथ ही शौचालय में स्नान के लिए माडर्न शॉवर लगाए जाएंगे। शौचालय में वुडेन की फाल्स सीलिंग और फैंसी लाइटिंग होगी। सीट के ऊपर डिस्प्ले बोर्ड होगा। जिसमें बोगी के वेस्टर्न और भारतीय पद्वति के शौचालय के खाली होने की सूचना डिस्प्ले होगी। शौचालय की फ्लोङ्क्षरग इपाक्सी मैटेरियल से तैयार की गई है। इससे शौचालय में जलभराव भी नहीं होगा।
चार लाख का आएगा खर्च फर्स्ट एसी बोगियों को संवारने का काम रेलवे ने प्रोजेक्ट उतकृष्ट के तहत किया है। इसमें पहले लखनऊ की चंडीगढ़ एक्सप्रेस, फैजाबाद दिल्ली और पदमावत एक्सप्रेस को इसी प्रोजेक्ट के तहत संवारा गया। इसी साल काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की एसी फस्र्ट बोगी की भीतरी सजावट भी इसी प्रोजेक्ट के तहत की गई थी जिसका खर्च ढाई लाख रुपये था। अब बेगमपुरा एक्सप्रेस की एसी फर्स्ट बोगी का इंटीरियर उत्कृष्ट प्रोजेक्ट से भी अच्छा होगा। इस पर करीब चार लाख रुपये का खर्च आएगा।