कोर्ट जाएगी आम आदमी पार्टी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के सुंदरलाल अस्पताल में आक्सीजन की जगह दूसरी गैस सप्लाई करने से गई जानें के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए आम आदमी पार्टी कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। यूपी प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि प्रदेश में लगातार लापरवाही की घटनाएं प्रयास में आ रही है जिन्हें रोकने में प्रदेश सरकरा पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही। पिछले दिनों सुंदरलाल अस्पताल में हई लापरवाही के दोषियों को सजा दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी कोर्ट जाएगी व दूषियों को सजा दिलाएगी। पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने बेबाक तरीके से देश के आर्थिक संकट, बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या पर एवम केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे, जिस पर प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री अरुण जेठली ने उनके वाजिब सवालों का गलत तरीके से जबाव देकर देश के लोगों को गुमराह किया है । आज देश में कोई भी व्यक्ति सरकार के खिलफ सवाल करता है तो जुमलेबाजी कर, देशद्रोही कहकर टाल दिया जा रहा है ।
देश को संकट में डाल देते हैं मोदी संजय सिंह बोले, कल प्रधानमंत्री ने कहा कि जल्द कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा इस पर कहा कि जब भी प्रधानमंत्री कोई बड़ा फैसला लेते हैं तो देश को संकट में डाल देते हैं और उनके ऐसे बड़े फैसलों से देश के लोगों को डर लगने लगा है । नोटबंदी से देश के लोगों का बहुत नुकसान हुआ है । नोटबंदी आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है । संजय सिंह ने कहा कि पार्टी नगर निगम का चुनाव मजबूती से लड़ेगी, अभी कई नगर निगमों की आरक्षण सूची नही आई है इसलिये पार्टी का घोषणा पत्र सभी आरक्षण लिस्ट आने पर जारी किया जाएगा ।
बनाए जाएंगे मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली सरकार की तर्ज पर निकाय चुनाव जीतने के बाद उत्तर प्रदेश में मोहल्ला क्लिनिक बनाये जाएंगे । गली-गली वाटर ऐटीम लगा कर स्वछ पानी जनता को उपलब्ध कराया जाएगा। मोहल्ला क्लिनिक की आज पूरी दुनिया भर में तारीफ हो रही है।
चुनाव जीते तो सफाई होगा प्राथमिक मुद्दा
नगर निगम जीतने पर शहरों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी । हाउस टैक्स और वाटर टैक्स को हाफ कर जनता को राहत दी जाएगी। वोटरलिस्ट में तमाम गड़बड़िया पाई गई । उन्होंने राजयनिर्वाचंन आयोग से अपील की है कि वोटरलिस्ट ठीक कराएं और किसी को भी मतदान से वंचित न करें ।