जल्द ही डीए में वृद्धि की हो सकती है घोषणा
वर्तमान में, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत डीए मिल रहा है, जिसे जनवरी 2019 को लागू किया गया था। जुलाई में एआईसीपीआई की संख्या को ध्यान में रखते हुए, सरकार जल्द ही डीए में वृद्धि की घोषणा कर सकती है। इससे पहले भी सरकार कर्मचारियों के दिए जाने वाले महंगाई भत्ते, डीए में वृद्धि कर चुकी है। सरकार ने इसमें 3 प्रतिशत की वृद्धि की थी। वहीं दूसरी ओर सरकारी कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि उन्हें दिए जाने वाले न्यूनतम वेतन में वृद्धि की जाए। उनकी मांग है कि न्यूनतम वेतन को 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये कर दिया जाए। साथ ही फिटमेंट फेक्टर में वृद्धि की मांग भी रखी जा रही हैं। सरकार के इस फैसले से राजधानी लखनऊ के केन्द्रीय भवन के कर्मचारियों का कहना है कि वे इस निर्णय से काफी खुश हैं। जैसे जैसे मंहगाई बढ़ रही है। सैलरी भी बढ़नी चाहिये। जिसे हमारी सरकार ने समझा औऱ निर्णय लिया है।