उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लगातार हमारी टीम नजर बनाए हुए हैं। पुलिस मुख्यालय में एक सोशल मीडिया इकाई बनी हुई है, जिसका नेत्रत्व पुलिस अधीक्षक के स्तर की टीम कर रहीह है। सोशल पर आपत्तिजनक पोस्ट पाए जाने पर उसे हटा दिया जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि यूपी में अफवाह फैलाने के सिलसिले में अब तक 70 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 270 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में रिपोर्ट की गई है, इस पर भी कार्रवाई की जाएगी। राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि फैसला पिछले सप्ताह आने के बावजूद प्रत्येक जिला तैयारी की उच्च स्थिति में है और अभी तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि अफवाहों को देखते हुए एक नम्बर 8874327341 सार्वजनिक किया गया है जिस पर फर्जी पोस्ट पाए जाने पर लोग सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले सप्ताह नौ नवम्बर को अयोध्या में विवादास्पद स्थल पर राममंदिर का मार्ग प्रशस्त करने और मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन प्रदान करने वाले फैसले के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हो और कड़ी निगरानी रखी जा रही है।