scriptभाजपा के 60 बागी नेता होंगे निष्कासित, पार्टी आज लेगी बड़ा फैसला | 60 rebel leaders of BJP will be expelled, party will take a big decision today | Patrika News
लखनऊ

भाजपा के 60 बागी नेता होंगे निष्कासित, पार्टी आज लेगी बड़ा फैसला

Municipal Elections:निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ खड़े हुए करीब 60 बागी भाजपा नेताओं को जल्द ही निष्कासित किया जाएगा। आज चुनाव संचालन की बैठक में इस पर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।

लखनऊJan 10, 2025 / 01:35 pm

Naveen Bhatt

BJP will take action against 60 participating leaders in Uttarakhand

भाजपा आज 60 बागी नेताओं के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई कर सकती है

Municipal Elections:निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ खड़े हुए उत्तराखंड के करीब 60 बागी भाजपा नेताओं पर निष्कासन की तलवार लटक गई है। पार्टी की ओर से ऐसे सभी बागी नेताओं की सूची तैयार कर ली गई है। दरअसल, विदित इस निकाय चुनावों में प्रत्याशियों का ऐलान होने के बाद से भाजपा में बड़े स्तर पर बगावत हुई है। राज्य में पार्टी के करीब 60 नेता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। बीजेपी संगठन लंबे समय से इन बागी नेताओं को मनाने के प्रयास कर रहा है। कई बार डेडलाइन देने के बाद भी अधिकांश बागी अभी भी पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनावी रण में जमे हुए हैं। ऐसे में अब पार्टी बागी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे करीब 60 नेताओं की सूची तैयार की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आज यानी शुक्रवार को पार्टी की चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी, जिसमें इन नामों पर चर्चा के बाद कार्रवाई की संस्तुति कर दी जाएगी।

संबंधित खबरें

जिला स्तर पर कार्रवाई होगी

चुनाव में बगावत करने वाले नेताओं ने भाजपा की परेशानी बढ़ा दी है। बीजेपी प्रदेश महामंत्री कोठारी के मुताबिक निष्कासन का अधिकार प्रदेश अध्यक्ष के पास होता है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कुछ समय के लिए राज्य से बाहर थे। ऐसे में इस मामले में कुछ समय लगा लेकिन अब पार्टी लाइन के खिलाफ जाने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति के बाद सभी जिलाध्यक्ष बागियों पर निष्कासन की कार्रवाई शुरू कर देंगे।

Hindi News / Lucknow / भाजपा के 60 बागी नेता होंगे निष्कासित, पार्टी आज लेगी बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो