scriptगोरखपुर-फैजाबाद स्नातक MLC के लिए 27 लोगों ने दाखिल किया नामांकन, 2 उम्मीवार के पर्चे खारिज | 27 people filed nomination Gorakhpur Faizabad graduate MLC | Patrika News
लखनऊ

गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक MLC के लिए 27 लोगों ने दाखिल किया नामांकन, 2 उम्मीवार के पर्चे खारिज

गोरखपुर-फैजाबाद खंड निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षक स्नातक एमएलसी के लिए शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई।

लखनऊJan 15, 2023 / 10:52 am

Anand Shukla

candidate1.jpg
गोरखपुर-फैजाबाद खंड निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षक स्नातक MLC के लिए कुल 27 लोगों ने पर्चा भरा। इसके बाद नामांकन किए उम्मीदवारों के पर्चों की जांच हुई। दो निर्दलीय उम्मीदवारों की पर्चा खारिज हो गया। उनमें अपराजिता सिन्हा और मनोज कुमार यादव का नाम शामिल है। गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक खंड में अब 25 उम्मीदवार मैदान में हैं। 16 जनवरी तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें

निर्वाचन आयोग ने 5 शिक्षक MLC के लिए नोटिफिकेेशन जारी किया


रिटर्निंग ऑफिसर कमिश्नर रवि कुमार एनजी, एआरओ एके सैनी और सहायक निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्य ने कैंडिडेट और जनप्रतिनिधियों के सामने नामांकन पत्रों की जांच शुरू की। इस दौरान निर्दलीय दो उम्मीदवार के पर्चे में कुछ कमियां मिली। इससे उनके पर्चे खारिज हो गए।

17 जिलों के 321 बूथों पर होगा मतदान

30 जनवरी को 17 जिलों के 321 बूथों पर मतदान होगा। दो लाख 48 हजार मतदाता हैं। इनमें सर्वाधिक गोरखपुर जिले में हैं। चुनाव में बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा और मुहर का प्रयोग नहीं होगा। मतदाताओं को पेन से वरीयता देनी होगी।
बीजेपी और सपा ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। वहीं बसपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारा है।
ये हो सकते हैं उम्मीदवार
उम्मीदवार पार्टी

1. देवेंद्र प्रताप सिंह – भाजपा
2. करुणा कांत – सपा
3. डॉ. विपिन बिहारी शुक्ला – निर्दल
4. अविनाश प्रताप – निर्दल
5. सरजू प्रसाद धर दुबे – निर्दल
6. अखंड प्रताप सिंह – निर्दल
7. रजनीश पटेल – निर्दल
8. दिलीप गौतम- निर्दल
9. शशिकला- निर्दल
10. शिव मोहन सिंह- निर्दल
11. अवंतिका मिश्रा- निर्दल
12. किरन देवी- निर्दल
13. गोविंद उपाध्याय- निर्दल
14. श्रवण कुमार गुप्ता- निर्दल
15. रणजीत- निर्दल
16. राहुल वर्मा- जसपा
17. डॉ. अवधेश कुमार यादव- निर्दल
18. रामभजन- निर्दल
19. गणेश प्रसाद दुबे- निर्दल
20. सत्यमणि शुक्ला- निर्दल
21. विनीत श्रीवास्तव- निर्दल
22. विमला कुमारी यादव- निर्दल
23. बाबूराम पांडेय- निर्दल
24. गुलशन कुमार- निर्दल
25. संतोष कुमार त्रिपाठी – निर्दल

Hindi News / Lucknow / गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक MLC के लिए 27 लोगों ने दाखिल किया नामांकन, 2 उम्मीवार के पर्चे खारिज

ट्रेंडिंग वीडियो