निर्वाचन आयोग ने 5 शिक्षक MLC के लिए नोटिफिकेेशन जारी किया
रिटर्निंग ऑफिसर कमिश्नर रवि कुमार एनजी, एआरओ एके सैनी और सहायक निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्य ने कैंडिडेट और जनप्रतिनिधियों के सामने नामांकन पत्रों की जांच शुरू की। इस दौरान निर्दलीय दो उम्मीदवार के पर्चे में कुछ कमियां मिली। इससे उनके पर्चे खारिज हो गए। 17 जिलों के 321 बूथों पर होगा मतदान 30 जनवरी को 17 जिलों के 321 बूथों पर मतदान होगा। दो लाख 48 हजार मतदाता हैं। इनमें सर्वाधिक गोरखपुर जिले में हैं। चुनाव में बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा और मुहर का प्रयोग नहीं होगा। मतदाताओं को पेन से वरीयता देनी होगी।
बीजेपी और सपा ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। वहीं बसपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारा है।
उम्मीदवार पार्टी 1. देवेंद्र प्रताप सिंह – भाजपा
2. करुणा कांत – सपा
3. डॉ. विपिन बिहारी शुक्ला – निर्दल
4. अविनाश प्रताप – निर्दल
5. सरजू प्रसाद धर दुबे – निर्दल
6. अखंड प्रताप सिंह – निर्दल
7. रजनीश पटेल – निर्दल
8. दिलीप गौतम- निर्दल
9. शशिकला- निर्दल
10. शिव मोहन सिंह- निर्दल
11. अवंतिका मिश्रा- निर्दल
12. किरन देवी- निर्दल
13. गोविंद उपाध्याय- निर्दल
14. श्रवण कुमार गुप्ता- निर्दल
15. रणजीत- निर्दल
16. राहुल वर्मा- जसपा
17. डॉ. अवधेश कुमार यादव- निर्दल
18. रामभजन- निर्दल
19. गणेश प्रसाद दुबे- निर्दल
20. सत्यमणि शुक्ला- निर्दल
21. विनीत श्रीवास्तव- निर्दल
22. विमला कुमारी यादव- निर्दल
23. बाबूराम पांडेय- निर्दल
24. गुलशन कुमार- निर्दल
25. संतोष कुमार त्रिपाठी – निर्दल