scriptTrain Cancelled: रेलवे ने 26 ट्रेनों को किया निरस्त, 11 के बदले रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट | 26 Train Cancelled by Railway 11 trains changed routes see list here | Patrika News
लखनऊ

Train Cancelled: रेलवे ने 26 ट्रेनों को किया निरस्त, 11 के बदले रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट

बढ़ते कोहरे को देखते हुए ट्रेनों का निरस्तीकरण शुरू हो गया है। ऐसे में आइए देखते हैं पूरी लिस्ट…

लखनऊDec 02, 2023 / 12:35 pm

Sanjana Singh

trains_cancelled_list.jpg
मौसम ने अचानक करवट ले ली है, जिसकी वजह से ठंड और कोहरे में बढ़ोत्तरी देखी गई है। इसी बीच रेलवे ने बढ़ते कोहरे को देखते हुए 56 जोड़ी ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द करने की घोषणा की है। ऐसे में पहले दिन ही 26 ट्रेनें रद्द की गईं।
सिर्फ इतना ही नहीं, रेलवे ने आठ ट्रेनों को री-शेड्यूल किया और 11 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। आपको बता दें कि शनिवार यानी 2 दिसंबर को भी 12 ट्रेनें निरस्त की जाएंगी। ऐसे में इन तीन महीनों में कम ट्रेनों का संचालन होने की वजह से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होगा।
देरी से चलेंगी ये ट्रेनें
15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस को शुक्रवार को अमृतसर से 180 मिनट देरी से चलाया गया।
22551 दरभंगा-जलंधर एक्सप्रेस को दरभंगा से 120 मिनट री शेड्यूल कर चलाया गया।
15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस को तीन, चार, सात और आठ दिसंबर को 55 मिनट देरी से चलाया जाएगा।
02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन को छह दिसंबर को 75 मिनट देरी से चलाया जाएगा।
15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस को 75 मिनट देरी से चलाया गया।
15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस को कटिहार से 120 मिनट देरी से चलाया जाएगा।
02569 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन छह दिसंबर को 30 मिनट देरी से चलाई जाएगी।
15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस छह दिसंबर को 15 मिनट देरी से चलाई जाएगी।
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव
14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस चार, छह और नौ दिसंबर को लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
19615 कामाख्या एक्सप्रेस चार दिसंबर को परिवर्तित रूट लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
इससे पहले रेलवे ने बृहस्पतिवार को भी तीन से आठ दिसंबर तक नौ ट्रेनों का रूट बदलने की घोषणा की थी।

Hindi News / Lucknow / Train Cancelled: रेलवे ने 26 ट्रेनों को किया निरस्त, 11 के बदले रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो