scriptUP PET: दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते 21 मुन्नाभाई गिरफ्तार, सबसे ज्यादा इस शहर के शामिल | 21 accused arrested for taking the exam in place of another in UP PET Exam 2022 | Patrika News
लखनऊ

UP PET: दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते 21 मुन्नाभाई गिरफ्तार, सबसे ज्यादा इस शहर के शामिल

एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने शनिवार को PET की परीक्षा के दौरान 21 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। ये लोग सॉल्वर गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे।

लखनऊOct 16, 2022 / 10:27 am

Jyoti Singh

21_accused_arrested_for_taking_the_exam_in_place_of_another_in_up_pet_exam_2022.jpg

दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते 21 मुन्नाभाई गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में शनिवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान हजारों की तादात में परीक्षा देने पहुंचे। इनमें कुछ ऐसे लोग भी शामिल थे, जो किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। ये लोग सॉल्वर गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस ने कुल 21 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। साथ ही इस बात का खुलासा किया है कि परीक्षार्थियों ने अपनी जगह पर दूसरे को परीक्षा दिलाने के लिए काफी रुपए भी खर्च किए हैं।
गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार

एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने उप्र के विभिन्न जिलों से नकल कराने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को शामली में सॉल्वर गैंग के परीक्षा देने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर टीम शामली में तीन सॉल्वर समेत पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पहली पाली में देशभक्त इंटर कॉलेज से दो सॉल्वर समेत चार और दूसरी पाली में आरके इंटर कॉलेज में भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर को पकड़ा गया है। वहीं मेरठ के बीडीएस स्कूल के पास से सियाल निवासी रॉबिन को गिरफ्तार किया गया। रॉबिन के पास से दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा की फर्जी उत्तर कुंजी मिली।
यह भी पढ़े – डॉक्टर की घसीटामार राइटिंग ने छीन ली मासूम की जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम

उन्नाव, प्रयागराज में भी गिरफ्तारी

उधर, एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम उन्नाव पहुंची, जहां सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श विद्या मंदिर, गीतापुरम में अंतरराज्यीय सॉल्वर गिरोह के प्रयागराज निवासी पुष्पेंद्र यादव, अंकित कुमार मौर्या और चंपारण बिहार निवासी सत्यम कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया। उनसे तीन मोबाइल फोन, एक रेल टिकट, 2 मतदाता पहचान पत्र, दो एटीएम कार्ड, 3 आधार कार्ड, धर्मेंद्र कुमार, सौरभ कुमार और पुष्पेंद्र यादव का कुटरचित आधार कार्ड, 1500 रुपये नकद बरामद किए गए। वहीं सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली क्षेत्र के रतनसेन डिग्री कॉलेज के गेट पर ही चेकिंग के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया।
सीतापुर और वाराणसी से भी गिरफ्तारी

इसके अलावा अमेठी में एसटीएफ की टीम ने रणवीर रंजय, पीजी कॉलेज में प्रयागराज निवासी परीक्षार्थी आर्य राठौर के स्थान पर परीक्षा देते हुए मधुबनी, बिहार निवासी सोनू कुमार कामत को गिरफ्तार किया है। प्रयागराज में ग्रामोदय इंटर कॉलेज गौरा बादशाहपुर में नवाबगंज प्रयागराज निवासी अनिल कुमार मल्होत्रा और आरा भोजपुर निवासी सिद्धार्थ शंकर दुबे को गिरफ्तार किया। सीतापुर और वाराणसी से भी एक-एक सॉल्वर की गिरफ्तारी हुई है। जबकि राहुल मेमोरियल इंटर कॉलेज यशोदानगर कानपुर में मूल अभ्यर्थी रघुवीर और उसके स्थान पर परीक्षा देते सैफ अहमद खान को पकड़ा गया है।

Hindi News / Lucknow / UP PET: दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते 21 मुन्नाभाई गिरफ्तार, सबसे ज्यादा इस शहर के शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो