185 अफसरों वाले बैच में सबसे ज्यादा संख्या हमेशा की तरह यूपी की ही है। महिला अफसरों में पूजा यादव, सौम्या गुरनानी, लक्ष्मी एन, सान्या छाबरा, दीक्षा जैन, गुंजन द्विवेदी, अमृतपाल कौर और प्रणाता ऐश्वर्या हैं। वहीं, हिमांशु नागपाल, सुमित यादव, जुनैद अहमद, प्रशांत नागर, अमित काले, अंकुर कौशिक, सूरज पटेल, अनुराग जैन, दिव्यांशु पटेल और मनीष मीना 10 ट्रेनी पुरुष आईएएस अफसर हैं।