scriptYogi के सामने पहुंचे 18 मंत्री बोले: DM, SDM, :लेखपाल से लेकर थानेदार तक बेलगाम, इन्हें जनता से मतलब नहीं | 18 ministers report in up dm sdm lekhpal police personals not working | Patrika News
लखनऊ

Yogi के सामने पहुंचे 18 मंत्री बोले: DM, SDM, :लेखपाल से लेकर थानेदार तक बेलगाम, इन्हें जनता से मतलब नहीं

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिलों में जाकर जनता से जुड़ी समस्याओं को जानने के लिए जिन मंत्रियों के समूह का गठन किया था। जिसकी रिपोर्ट अब मुख्यमंत्री तक आ चुकी है। इसमें प्रदेश के 18 मंडलों से लौटे मंत्रियों ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी।

लखनऊMay 11, 2022 / 06:33 pm

Dinesh Mishra

कोर्ट ने योगी आदित्यनाथ के लिए जारी किया नोटिस, जानिए वजह

कोर्ट ने योगी आदित्यनाथ के लिए जारी किया नोटिस, जानिए वजह

उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर निकले मंत्रियों की इस रिपोर्ट में जो मुख्य बातें जो मंत्रियों ने लिखी गई हैं- “जिलो के अधिकारी न जनता की समस्या सुन रहे हैं, न पार्टी पदाधिकारी की बातों को अमल कर रहे हैं।” करीब 30 ज़िलों के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की गई है. जिलों के इन अधिकारियों में डीएम से लेकर थाना, चौकी इंचार्ज तक शामिल हैं।” ऐसे में अब फैसला योगी आदित्यनाथ को लेना है कि इन अधिकारियों कर्मचारियों का क्या करना है।
18 मंत्रियों के समूह ने सौंपी

मंत्री समूहों की रिपोर्ट जिलों के नोडल अधिकारियों को सौंप दी गयी है, ताकि इस रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही हो सके. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में एक-एक कर सभी 18 मंत्री समूहों के अध्यक्षों ने अपने प्रभार वाले मंडलों की जनपदवार स्थिति के बारे में जानकारी दी. बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार मंत्री समूह मंडलीय भ्रमण के दौरान मंडलीय समीक्षा बैठक कर विकास परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया.
अधिकारी समय पर काम नहीं करते

गुणवत्ता और समयबद्धता के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए. वहीं, महिला सुरक्षा के मामलों, एससी/एसटी के प्रकरणों में अभियोजन की स्थिति, पुलिस पेट्रोलिंग, बाल यौन अपराधों, व्यापरियों की समस्याओं, गैंगस्टर पर कार्रवाई आदि का विवरण प्राप्त करते हुए जीरो टॉलरेंस नीति के साथ बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए जरूरी निर्देश भी दिए. मंत्री समूहों ने भ्रमण के दौरान ‘जन चौपाल’ और ‘सहभोज’ के अनुभवों को भी साझा किया.
यह भी पढे: Yogi बनाएँगे UP में सबसे बड़ी Cow सफारी, गायों को मिलेगा सहारा

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत

मंत्री समूह ने एक स्वर में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं क्रियान्वयन की तारीफ की. साथ ही कहा कि जिलों में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत है. मंत्री समूह के मुताबिक महिला सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और स्कूलों के कायाकल्प और पात्र लोगों को बिना भेदभाव मिल रहे मुफ्त राशन के विषय पर जनता में सकारात्मक माहौल है. मंत्रियों ने शिकायतों के निस्तारण की व्यवस्था को और बेहतर बनाए जाने की अपेक्षा भी जताई.

Hindi News / Lucknow / Yogi के सामने पहुंचे 18 मंत्री बोले: DM, SDM, :लेखपाल से लेकर थानेदार तक बेलगाम, इन्हें जनता से मतलब नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो