scriptयूपी कैडर को मिले 16 नए IPS, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश, लिस्ट में इनके नाम शामिल | 16 IPS for UP cadre Grih Mantralay order release | Patrika News
लखनऊ

यूपी कैडर को मिले 16 नए IPS, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश, लिस्ट में इनके नाम शामिल

यूपी में तीन डीएसपी व तीन जेल सुपरिटेंडेंट का हुआ तबादला।

लखनऊJan 22, 2021 / 09:02 am

नितिन श्रीवास्तव

यूपी कैडर को मिले 16 नए IPS, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश, लिस्ट में इनके नाम शामिल

यूपी कैडर को मिले 16 नए IPS, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश, लिस्ट में इनके नाम शामिल

लखनऊ. भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2019 के आधार पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए चयनित 150 अफसरों में से 16 अफसरों को यूपी कैडर आवंटित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। यूपी कैडर प्राप्त करने वाले आईपीएस अफसरों में यूपी के ही शाश्वत त्रिपुरारी, दिल्ली की श्रुति श्रीवास्तव, पंजाब के आदित्य बंसल, यूपी के पुनीत द्विवेदी, राजस्थान की अनुकृति शर्मा व मानुष पारीक, हरियाणा की नीतू, राजस्थान के चिराग जैन, यूपी के शिव सिंह व आयुष विक्रम सिंह, महाराष्ट्र के पाटिल निमिष दशार्थ, राजस्थान के अमित कुमावत व मनोज कुमार रावत, यूपी के अभिजीत कुमार, हरियाणा के विक्रम दहिया व राजस्थान के देवेन्द्र प्रकाश मीना शामिल हैं।
तीन डीएसपी और तीन जेल सुपरिटेंडेंट के तबादले

यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी ने प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के तीन अधिकारियों का तबादला किया। वहीं शासन ने तीन जेल सुपरिटेंडेंट का ट्रांसफर कर दिया। इनमें से पहले ट्रांसफर किए गए दो डीएसपी के आदेश संशोधित किए गए हैं। एडीजी प्रशासन पीसी मीना की तरफ से जारी आदेश के अनुसार बांदा के डीएसपी पद से सहायक पुलिस कमिश्नर लखनऊ (नगर) के पद पर ट्रांसफर आलोक मिश्रा का तबादला आदेश संशोधित करते हुए उन्हें सहायक सेनानायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली के पद पर भेजा गया है। जबकि डीएसपी ईओडब्ल्यू सेक्टर कानपुर के पद से डीएसपी एटीएस लखनऊ के पद पर ट्रांसफर अमरनाथ यादव का तबादला आदेश संशोधित करते हुए उन्हें डीएसपी डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस प्रशिक्षण अकादमी मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है। डीएसपी एटीएस लखनऊ अभिनव यादव द्वितीय को डीएसपी पीटीएस मेरठ के पद पर ट्रांसफर किया गया है।
इनके अलावा जिला जेल कौशाम्बी के अधीक्षक भीमसेन मुकुंद का तबादला आदेश संशोधित किया गया है। जिला जेल रायबरेली के अधीक्षक पद पर किए गए उनके तबादले का आदेश संशोधित करते हुए उन्हें गौतमबुद्धनगर भेजा गया है। अपर मुख्य सचिव गृह एवं कारागार अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार जिला जेल गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा को जिला जेल अलीगढ़ तथा जिला जेल अलीगढ़ के अधीक्षक आलोक सिंह को जिला जेल गाजियाबाद ट्रांसफर किया गया है।

Hindi News / Lucknow / यूपी कैडर को मिले 16 नए IPS, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश, लिस्ट में इनके नाम शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो