लखनऊ

Doctor Dismissed: यूपी में बर्खास्त होंगे पीएमएस के 15 सरकारी डॉक्टर, ड्यूटी में लापरवाही पर डिप्टी सीएम ने लिया एक्‍शन

Doctor Dismissed: यूपी में लापरवाह और लगातार गैरहाजिर रहने वाले 15 चिकित्सकों पर गाज गिरी है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इन सभी डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को दिए हैं।

लखनऊAug 10, 2024 / 12:37 pm

Vishnu Bajpai

Doctor Dismissed: यूपी में बर्खास्त होंगे पीएमएस के 15 सरकारी डॉक्टर, ड्यूटी में लापरवाही पर डिप्टी सीएम ने लिया एक्‍शन

Doctor Dismissed: उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम और स्वास्‍थ्य मंत्री ने तगड़ा एक्‍शन लिया है। उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही और लगातार गैरहाजिर रहने वाले 15 पीएमएस डॉक्टरों को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं। इन चिकित्सकों में आगरा के डा. विवेक शाक्य, उरई जालौन की डा. नीता वर्मा, इटावा के डा. समीर गुप्ता, अलीगढ़ के डा. अंकुर जैन, अंबेडकर नगर के डा. शाहीन खान, गोरखपुर के डा. ब्रिटिका प्रकाश, कुशीनगर की डा. आकृति, बांदा की कासिफ सिद्दीकी, प्रयागराज की डा. नेहा जायसवाल, हरदोई के डा. उपेंद्र सिंह, सीतापुर के डा. रोहित ऐलानी व डा. आशीष रंजन, गोंडा के डा. सोनल आनंद शामिल हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर दस चिकित्सकों को आरोप पत्र दिया गया है। ब्रजेश पाठक ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय, रामपुर में कार्यरत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विनीता चतुर्वेदी द्वारा मुख्यालय में न रहने, चिकित्सालय के रखरखाव में लापरवाही व अधीनस्थों पर प्रभारी नियंत्रण न रख पाने तथा मरीजों को सही प्रकार से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान न किए जाने का मामला संज्ञान में आया। इस मामले में सीएमओ की रिपोर्ट के क्रम में डा. विनीता को आरोप पत्र देकर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

CHC के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, इस वजह से मांग रहा था घूस

Hindi News / Lucknow / Doctor Dismissed: यूपी में बर्खास्त होंगे पीएमएस के 15 सरकारी डॉक्टर, ड्यूटी में लापरवाही पर डिप्टी सीएम ने लिया एक्‍शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.