scriptRekha Makeup Secret: रेखा ने अपनी सुंदरता को लेकर किया ये खुलासा, 70 की उम्र 17 की दिखने के लिए ऐसे करती हैं मेकअप | Rekha Makeup Secret Revealed In Kapil Sharma Show On Netflix Know rekha actress beauty tips | Patrika News
लाइफस्टाइल

Rekha Makeup Secret: रेखा ने अपनी सुंदरता को लेकर किया ये खुलासा, 70 की उम्र 17 की दिखने के लिए ऐसे करती हैं मेकअप

Rekha Makeup Secret: एक्ट्रेस रेखा ने कपिल शर्मा शो पर अपने मेकअप और ब्यूटी को लेकर कई बातें शेयर की हैं।

मुंबईDec 08, 2024 / 12:47 pm

Ravi Gupta

Rekha Makeup Secret Revealed In Kapil Sharma Show

Rekha Makeup Secret Revealed In Kapil Sharma Show

Rekha Makeup Secret: अपने सदाबहार सुंदरता के लिए मशहूर एक्ट्रेस रेखा 70 की उम्र में भी जवां एक्ट्रेसेस को मात देती हैं। कपिल शर्मा शो में रेखा ने यहां तक कह दिया है कि मैं 70 की नहीं, 17 की हूं। इस सुंदरता का राज भी रेखा ने बताया। रेखा के मेकअप को लेकर अक्सर बातें होती हैं। मगर इस बार रेखा ने खुद ही मेकअप सीक्रेट को फैंस के साथ शो पर शेयर किया। चलिए जानते हैं कि 70 की उम्र में 17 की दिखने के लिए रेखा क्या करती हैं।

कपिल शर्मा शो में रेखा ने फैंस का जीता दिल (Rekha On Kapil Sharma Show)

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रेखा कपिल शर्मा शो में दिखी। वहां पर कपिल शर्मा रेखा के साथ फ्लर्ट करते दिखे तो वहीं, रेखा भी कपिल की बहकी-बहकी बातों पर फिदा हो गईं। दोनों ने दर्शकों को जमकर मनोरंजन कराया। इस दौरान रेखा की सुंदरता पर बातें हुईं, आखिर रेखा जी की सुंदरता पर बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। जब आप उनके मेकअप के बारे में जानेंगी तो शायद आपको भी यकीन नहीं होगा। आप भी चाहें तो इस तरह से खुद को रेखा की तरह संवार सकती हैं।

रेखा ने अपनी मां से सीखा है मेकअप करना (Rekha Learned Makeup From Her Mother Pushpavalli)

Actress Rekha beauty tips
Actress Rekha beauty tips
Rekha Mother Pushpavalli: रेखा की मां पुष्पावल्ली भी सुंदर एक्ट्रेस थी। दक्षिण सिनेमा में उनका बोलबाला रहा। बड़े पर्दे पर सीता का किरदार निभाने वाली पहली अभिनेत्री रेखा की मां पुष्पवल्ली थीं। साल 1936 में रिलीज हुई संपूर्ण रामायणम में सीता की भूमिका निभाई थीं। इस रोल के लिए उन्हें 300 रुपये मिले थे। रेखा बताती हैं कि उनकी मां खूब सजती संवरती थीं और वो उनको देखकर भी मेकअप करना सीखीं। अक्सर वो अपनी मां को सजते हुए देखती थीं। जब मां चली जाती तो खुद आईने के सामने बैठकर सोलह श्रृंगार करती थीं। इस तरह से बचपन से ही रेखा सजना-संवरना बहुत पसंद था।
ये भी पढ़िए- Samantha Saree Photos: सामंथा रुथ प्रभु साड़ी में बरपाती हैं कहर, आप पर भी खूब जचेंगी ऐसी साड़ियां

रेखा खुद से ही करती हैं अपना मेकअप (Rekha Makeup Artist)

अब आपको ये जानकर भले हैरानी हो लेकिन रेखा मेकअप खुद से ही करती हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने कपिल शर्मा शो पर किया है। रेखा बताती हैं कि वो बचपन से ही खुद से सजती हैं। उनको खुद से सजना संवरना पसंद है। वो ये भी कहती हैं कि कईयों को लगता होगा कि मेरे पास मेकअप आर्टिस्ट व हेयरस्टाइलिस्ट होंगे लेकिन ऐसा नहीं है। वो हंसते हुए ये भी कहती हैं कि उनको देने के लिए मेरे पास इतने पैसे कहां से आएंगे। मगर, असल बात तो ये है कि रेखा को खुद से ही मेकअप करना अधिक पसंद है। रेखा ये भी कहती हैं कि मैं साल में एकाध बार ही तो बाहर निकलती हूं। ऐसे में भी खुद से खुद को ना संवारूं तो कैसे होगा।
अब आपको ये बात समझ आ गई होगी कि रेखा को खुद से ही सजना अच्छा लगता है। यही उनकी सुंदरता का राज भी है।

ये भी पढ़िए- Green Peas Face Pack : चमकदार और ग्लो स्किन पाने के लिए घर पर बनाएं हरी मटर का स्पेशल फेस पैक

Hindi News / Lifestyle News / Rekha Makeup Secret: रेखा ने अपनी सुंदरता को लेकर किया ये खुलासा, 70 की उम्र 17 की दिखने के लिए ऐसे करती हैं मेकअप

ट्रेंडिंग वीडियो