scriptNew Year 2025 Wishes: Same To You नहीं अब 2025 की इस नए अंदाज में दे बधाई | New Year 2025 Wishes Ka Is Andaaj Mein De Badhai | Patrika News
लाइफस्टाइल

New Year 2025 Wishes: Same To You नहीं अब 2025 की इस नए अंदाज में दे बधाई

New Year 2025 Wishes: नए साल के साथ नए अंदाज में दीजिए शुभकामनाओं का रिप्लाई, जो आपके अपनों को आपके जबाव का बना देगा दीवाना।

मुंबईJan 01, 2025 / 11:51 am

Nisha Bharti

New Year 2025 Wishes

New Year 2025 Wishes

New Year 2025 Wishes: आज से नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। सभी इस शुभ अवसर पर खुशियां मना रहे हैं। क्योंकि आज नए साल का पहला दिन है। इसलिए सब एक-दूसरे और सगे संबंधियों को मुबारकबाद और शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन क्या आप भी पुराने अंदाज में Same To You बोलकर उनको रिप्लाई भेज रहे हैं, तो इसं अंदाज को पुराने साल 2024 के साथ विदा कीजिए। आइए आज हम आपको बताएं 15 (New Year 2025 Wishes) बेहतरी नए जबाव।
New Year 2025 Wishes: 1. नया साल खुशियों से भरा हो, हर कदम पर सफलता मिले और आपके जीवन में ढेर सारी सुख-शांति हो। हैप्पी न्यू ईयर!

2. नए साल में हर दिन आपको सफलता, स्वास्थ्य और समृद्धि की ओर बढ़ने का मौका मिले। शुभकामनाएं!
3. आपका हर सपना सच हो और नया साल आपके लिए खुशियों से भरा हो। हैप्पी न्यू ईयर!

4. नया साल लाए ढेर सारी खुशियां, प्यार और सफलता। आपके जीवन की सभी मुश्किलें दूर हो जाएं। हैप्पी न्यू ईयर!
यह भी पढ़ें: क्यों मनाते हैं नया साल, जानिए इसका इतिहास और महत्व

5. इस नए साल में जीवन की सभी बाधाएं दूर हों और आप हर दिन अपने नए लक्ष्य की ओर बढ़ें। शुभ नववर्ष!
6. नया साल आपके लिए ढेर सारी नई उम्मीदें, नए लक्ष्य और खुशियां लेकर आए। नववर्ष मंगलमय हो!

7. नए साल में हर दिन एक नई शुरुआत हो और आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आएं। हैप्पी न्यू ईयर!
8. साल 2025 आपके जीवन में नई ऊंचाइयों को छुए और सफलता आपके कदम चूमे।

9. आपका हर दिन खुशहाल हो और इस नए साल में आपकी मेहनत रंग लाए। शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: न्यू ईयरपार्टी में दिखना चाहती हैं हॉट तो बॉलीवुड के इन एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन
10. इस नए साल में आपके जीवन में ढेर सारी सकारात्मक ऊर्जा, खुशियां और सुख-शांति हो।

11. नया साल आपके जीवन में प्यार, सौभाग्य और सफलता का मार्ग प्रशस्त करे।

12. आपका नया साल खुशियों और सफलता से भरा हो और हर सपना हकीकत बने।
13. साल 2025 आपके लिए ढेर सारी खुशियां और शांति लेकर आए। हैप्पी न्यू ईयर!

यह भी पढ़ें: दोस्त, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड… को नए साल पर अपनो को दें प्यार भरा खास विश

14. नए साल में नए अवसर, नए उत्साह और नई जीत आपका इंतजार कर रही है।
15. शुभ नववर्ष इस नए साल में आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता का वास हो। हैप्पी न्यू ईयर!

    Hindi News / Lifestyle News / New Year 2025 Wishes: Same To You नहीं अब 2025 की इस नए अंदाज में दे बधाई

    ट्रेंडिंग वीडियो