लाइफस्टाइल

Mother’s Day 2023: क्यों मदर्स के लिए सेल्फ केयर है जरूरी, कैसे रखें मदर्स अपना ख्याल

Mother’s Day 2023: स्टडीज के अनुसार सेल्फ केयर का मेन्टल और फिजिकल हेल्थ पर भारी प्रभाव पड़ता है। सेल्फ केयर से अपने स्ट्रेस को मैनेज कर सकते हैं और कई बिमारियों की रोक-धाम कर सकते है। ‘सेल्फ-केयर’ की एक छोटी सी कोशिश अच्छी हेल्थ पाने के लिए बड़ी सफलता दिला सकती है। आइए जानते हैं क्यों और किस तरह मदर्स को करनी चाहिए ‘सेल्फ-केयर’।

May 13, 2023 / 10:16 am

Namita Kalla

Self-Care Tips for Moms Dealing with Life’s Challenges

Mother’s Day 2023: जिंदगी के रोजमर्रा की भाग दौड़ में हम शरीर व दिमाग से इतने व्यस्त हो जाते हैं की हमें सांस लेने तक की फुर्सत नहीं मिलती। ऐसा हम सभी के साथ हो सकता है खासकर मदर्स के साथ। कई बार मदर्स एक मिनट के लिए भी रुक कर नहीं सोचतीं की वे अपनी दौड़ भाग में खुद को और अपनी हेल्थ को इगनोर कर रही हैं। कभी अगर वे रुक कर देखें तो पता चले की इस भाग दौड़ में उनके साथ फिजिकल, मेंटल, इमोशनल व साइकोलॉजिकल स्ट्रेस भी चल रहा है। हमेशा सब का ख्याल रखने वाली माँ यह क्यों भूल जाती है की उन्हें अपना ख्याल भी रखना है। उन्हें भी वो सब कुछ करने के लिए समय निकालना चाहिए जो उन्हें खुशी दे, उनकी हेल्थ अच्छी रहे और जिसके करने से उनकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ में सुधार हो। मदर्स डे के मौके पर आइए जानते हैं क्यों मदर्स को ज्यादा जरूरत है सेल्फ केयर और सेल्फ लव की।


नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेन्टल हेल्थ में पब्लिश्ड एक आर्टिकल के अनुसार जब हमारे मेन्टल हेल्थ की बात आती है, तो सेल्फ केयर हमें स्ट्रेस मैनेज करना सीखने के साथ -साथ बीमारियां होने की रिस्क को कम करता है और हमारे शरीर में एनर्जी बढ़ने में मदद करता है। सेल्फ केयर के नाम पर अपने लिए छोटी से छोटी की हुई कोशिश भी हमारी लाइफ और हेल्थ पर बड़ा चमत्कारी असर डालती है।

Tips to Help Mothers Navigate Life Challenges Through Self Care:

1. Regular Exercise: सेल्फ केयर का पहला कदम है अपनी फिजिकल बॉडी का ध्यान रखना। रेगुलर एक्सरसाइज करने से फिट होने के साथ ही कई बीमारियों से बचा जा सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो लोग रेगुलर एक्सरसाइज करते हैं उनके से स्ट्रेस लेवल्स कम होने के साथ हार्ट हेल्थ भी इम्प्रूव होती है।

2. Relaxation: हर वक्त भाग दौड़ में रहने से स्ट्रेस बाद सकता है। मदर्स के लिए जरूरी है की वे योग, मैडिटेशन और ब्रीथिंग प्रैक्टिस करें।
इससे से भी स्ट्रेस कम होता है। फ्री टाइम में फोन या टीवी न देख कर डिजिटल डिटॉक्स करें, गैजेट्स और सोशल मीडिया से ब्रेक लें।

3. Stay Healthy : अपने खाने पीने से लेकर सोने तक सभी चीजों का एक निर्धारित प्लान तय करें। हेल्दी और होम कुक्ड खाना खाएं , दिन भर मैं कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीएं , हेल्दी डाइट लें और 7 से 8 घंटे की नींद बिना डिस्टर्ब हुए नींद लें। एक हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए यह सभी बेहद जरूरी है। इसके अलावा सिगरेट और शराब जैसी आदतों से दूर रहना भी स्ट्रेस कम करने में मदद करता है।
selfcare3.jpg

4. Support: ज़्यादातर मॉम्स की सबसे बढ़ी मुश्किल होती है हेल्प या सपोर्ट मांगना। मदर्स यह याद रखें की सिर्फ ‘एकला चलो’ से कुछ नहीं होगा। आप थक जाएंगे एक ही समय मैं दस अलग अलग राहों पर एकला चले तो। इसलिए अपने फ्रेंड्स और फैमिली को अपना स्ट्रांग सपोर्ट मानें और उनसे मदद लेने में हिचकिचाएं नहीं। उनके साथ समय बिताएं और अपनी परेशानी और खुशियां दोनों उनसे शेयर करें।

5. Doctor ‘s Help: इन सब के बावजूद अगर आप किसी फिजिकल या मेन्टल हेल्थ के शिकार होते हैं तो किसी अच्छे मेडिकल प्रोफेशनल को दिखने में संकोच और देरी ना करें।

यह भी पढ़ें

त्वचा को धूप से बचाने के लिए करें सही सनस्क्रीन का चुनाव, समय से पहले बढ़ती उम्र को रोकें

संबंधित विषय:

Hindi News / Lifestyle News / Mother’s Day 2023: क्यों मदर्स के लिए सेल्फ केयर है जरूरी, कैसे रखें मदर्स अपना ख्याल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.