scriptचेहरे के अनचाहे बालों को इन आसान घरेलू तरीकों से हटाएं | How to Remove unwanted facial hair easily | Patrika News
लाइफस्टाइल

चेहरे के अनचाहे बालों को इन आसान घरेलू तरीकों से हटाएं

– चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान हैं? तो आप कुछ नेचुरल तरीके भी ट्राई कर सकते हैं

Jun 27, 2023 / 01:25 pm

दीपेश तिवारी

unwanted_hair-00.jpg

,,

विशेषकर महिलाएं चेहरे पर कई बार आ जाने वाले छोटे-छोटे बालों से बहुत परेशान रहती हैं। चेहरे पर आए ये बाल जहां उनके कॉन्फिडेंस में कमी ला देता हैं, तो वहीं उनकी सुंदरता में भी दांग का रूप ले लेता है। ऐसे में बहुत से लोग पार्लर जाने का समय भी नहीं निकाल पाने के कारण इस प्रकार की समस्या से दो चार होते रहते हैं, जबकि जानकारों के अनुसार कुछ ऐसे कुछ घरेलू नुस्खे भी मौजूद हैं, जिनकी मदद से चेहरे के इन अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है। और वे भी बिना पार्लर जाए, तो चलिए जानते हैं चेहरे के अनचाहे बालों को घर पर ही कैसे हटाया जा सकता है?

unwanted_hair-1.png

दरअसल चेहरे के इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए कुछ घरेलू चीजों की जरूरत होती है, जिनकी मदद से येे अनचाहे बाल हटाए जा सकते हैं। चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए कुछ नेचुरल तरीके इस प्रकार हैं…

चेहरे पर नमी के साथ ही हटेंगे अनचाहे बाल
इस विधि के तहत आप चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए शहद और चीनी को उपयोग में ले सकते हैं। दरअसल चीनी त्वचा के लिए एक्सफोलिएटर की तरह कार्य करती है। जिससे आपकी स्किन मॉइस्चराइज हो जाती है, साथ ही इससे चेहरे के बाल आसानी से हटाए जा सकतेे हैं। वहीं इसके साथ शहद आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करता है। जिससे चेहरे पर नमी बनी रहती है।

unwanted_hair-homemade_pack_glow_your_face.jpg

इसके तहत आपको एक चम्मच शहद में दो चम्मच चीनी को मिलाना है साथ ही इसमें थोड़ा पानी भी मिलाना है। इसके पश्चात इन सभी को मिलाकर 30 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें। फिर इसके कुछ ठंडा होने पर इसे मिश्रण को प्रभावित त्वचा पर लगा लें। और फिर हल्के हाथों से इसे स्क्रब करें। जिसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। इस पेस्ट या मिश्रण का उपयोग आप पील-ऑफ मास्क के रूप में भी ले सकते हैं।

unwanted_hair-02.jpg

नेचुरल ग्लो के लिए
आपनी त्वचा के लिए बेसन और गुलाब जल का इस्तेमाल खास माना जाता है। यहां बेसन आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करता है। इसे उपयोग में लेने के लिए आप बेसन में गुलाब जल को मिला लें। अब इन दोनों को मिलाने से बने पेस्ट का उपयोग आप अपनी त्वचा पर करें। आपकी त्वचा पर बेसन और गुलाब जल से बना यह पेस्ट नेचुरल ग्लो ले आएगा।

unwanted_hair-homemade_treatment.jpg

अनचाहे बालों को हटाने के साथ ही रोमछिद्र भी साफ करें
आपनी त्वचा के लिए आप चीनी और नींबू के मिश्रण को भी उपयोग में ले सकते हैं। इसके तहत 1 चम्मच चीनी और एक बडे नींबू के रस को आपस में मिला लें। जिसके पश्चात चेहरे पर इस मिश्रण को लगाकर स्क्रब करने से त्वचा के अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है। इसके अलावा ये मिश्रण स्किन पर जमा डेड सेल्स को हटाकर आपके रोमछिद्रों को भी साफ करने का काम करता है। इस मिश्रण के उपयोग के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

https://youtu.be/YZLVO13sEyY

Hindi News / Lifestyle News / चेहरे के अनचाहे बालों को इन आसान घरेलू तरीकों से हटाएं

ट्रेंडिंग वीडियो