Family Issues : अपने घर का माहौल खुशहाल और जिंदादिल रखें। परिवार के किसी सदस्य से आपको कोई शिकायत या नाराजगी हो तो उनसे बात करके समस्या का हल निकालें, ना की उनको मजाक के नाम पर खरी-खोटी सुनाएं। किसी एक की तुलना दूसरे से करके फैमिली मेंबर्स के बीच तनाव का माहौल न बनाएं। ऐसा करने से सुनने वाले को बुरा लगता है और उन्हें स्ट्रेस और दूसरे हेल्थ इश्यूज हो सकते हैं। घर पर सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण बनाये रखें। जब घर के लोग एक दूसरे से हेल्दी कम्युनिकेशन करते हैं तो घर का माहौल शांत और खुशहाल रहता है।
Social Media : सोशल मीडिया पर आये दिन लोगों पर अनचाहे कमैंट्स और हेट स्पीच से पर्सनल अटैक होते हैं। इसके कई बुरे प्रभाव (effect) पड़ते हैं जिनमें मेन्टल, फिजिकल और इमोशनल डैमेज शामिल है। इसलिए सोशल मीडिया पर भी किसी के बारे में मजाक में भी बुरा भला कमेंट या पोस्ट ना डालें। इस बात का ध्यान रखें की आप जिसे मजाक समझ रहे हैं वो किसी और के इमोशनल और मेंटल हेल्थ पर हमला हो सकता है। लोगों को ऑनलाइन स्पेस में सुरक्षित, सम्मानित और वैल्यूड महसूस कराएं।
Work Place : ऑफिस या कोई भी वर्क प्लेस देखा गाय है की लोग अपने कलीग (colleague) या जूनियर्स का मजाक उड़ाते हैं या खुले आम उनकी निंदा करते हैं। ऐसा करना उनके प्रति अपमानजनक तो है ही साथ ही उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस के लिए हानिकारक है। आपका यह ऐटिटूड उन्हें अनसेफ होने की भावना भी देता है। इसलिए वर्क प्लेस पर अपने साथियों को को सेफ और सुरक्षित महसूस कराएं। ऐसा करने से ना सिर्फ वे प्रोडक्टिव रहेंगे बल्कि अपने और कंपनी दोनों के प्रोफेशनल गोल्स को अचीव कर सकेंगे।