वैलेंटाइन डे को कपल्स तो एक दूसरे के साथ पार्टी करके गिफ्ट्स देते ही है साथ ही सिंगल्स और फ्रेंड्स भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हैं। वैलेंटाइन डे फॅमिली, फ्रेंड्स, लवर्स सभी के साथ मनाया जाता है। इस बार यह दिन वीक-डे में है। ऑफिस, कॉलेज की भाग दौड़ के बीच इस दिन को खास कैसे बनायें आईये जानते हैं।
अर्ली ब्रेकफास्ट : अगर बिजी वर्क शेड्यूल के चलते आप शाम को डिनर टाइम पर नहीं पहुँच सकते हैं तो आप अपने पार्टनर के साथ अर्ली ब्रेकफास्ट कर सकते हैं। घर पर कुछ आर्डर कर सकते हैं या होटल में ब्रेकफास्ट कर सकते हैं। सभी अच्छी होटल सुबह सात बजे से ब्रेकफास्ट सर्वे करना शुरू कर देते हैं । ब्रेकफास्ट के लिए अपनी पसंदीदा होटल में रिजर्वेशन पहले से करवा लें। इसके अलावा कॉफी डेट पर भी जा सकते हैं।
लंच डेट : ऑफिस में लंच टाइम में निकल कर आप और आपके पार्टनर कहीं मिड-वे में मिल लें । रेस्टोरेंट की बुकिंग एडवांस में करवा लें, हो सके तो आर्डर भी पहले से ही प्लेस कर दें। इससे आपका टाइम भी बचेगा और पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम भी मिलेगा। रेस्टोरेंट नहीं जाना चाहते हैं तो टेक-अवे से खाना लेकर किसी मनपसंद जगह पर मिल सकते हैं ।
कैंडल लिट् डिनर : थोड़ा सुना सुना सा लगता है पर यह अंदाज आज भी खास है। सरप्राइज डिनर जहाँ कैंडल से सजावट हो किसे पसंद नहीं आएगा? पर्सनल स्पेस चाहिए तो घर पर ही कैंडल्स से सजावट करके खाना आर्डर कर लें या मिलकर कुछ बना लें। इसके बाद अपनी और अपने पार्टनर के पसंद की कोई मूवी या सीरीज देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें
जानिए ‘किस डे’ क्यों खास है लड़कियों के लिए