scriptGmail Down: फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम के बाद अब जीमेल हुआ डाउन, ट्विटर पर शिकायत कर रहे यूजर्स | Gmail Down, users unable to send and receive emails | Patrika News
लाइफस्टाइल

Gmail Down: फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम के बाद अब जीमेल हुआ डाउन, ट्विटर पर शिकायत कर रहे यूजर्स

Gmail Down. भारत सहित कुछ अन्य देशों में लोगों को जीमेल का इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूजर ईमेल भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ थे।

Oct 12, 2021 / 04:59 pm

Nitin Singh

Gmail Down, users unable to send and receive emails

Gmail Down, users unable to send and receive emails

नई दिल्ली। Gmail Down. हाल ही में सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम के डाउन होने से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था। वहीं अब गूगल की इमेल सर्विस जीमेल का इस्तेमाल करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक भारत के कई हिस्सों में आज Gmail बंद है। इसके चलते यूजर ईमेल भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ थे।
भारत सहित कई देशों में समस्या
बताया गया कि 68 प्रतिशत जीमेल उपयोगकर्ताओं ने बताया कि वे वेबसाइट में समस्याओं का सामना कर रहे हैं, 18 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन की सूचना दी और 14 प्रतिशत ने लॉगिन समस्या के बारे में बताया। भारत के साथ ही कई अन्य देशों में भी यूजर्स को जीमेल का इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके चलते लोग ट्विटर पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। फिलहाल जीमेल की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी या सफाई नहीं दी गई है कि यूजर्स को इस समस्या का सामना क्यों करना पड़ रहा है
यह भी पढ़ें

बीएसएनएल से की गई पहली कॉल, आईटी मंत्री ने किया बड़ा दावा

गौरतलब है कि हाल ही में फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम करीब 8 घंटे के लिए डाउन हो गए थे। इसके चलते यूजर्स को काफी परेशानी हुई। वहीं कंपनी ने यूजर्स से हुई असुविधा के लिए माफी मांगी और करीब 8 घंटे बाद सर्विस को दुरुस्त किया जा सका।

Hindi News / Lifestyle News / Gmail Down: फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम के बाद अब जीमेल हुआ डाउन, ट्विटर पर शिकायत कर रहे यूजर्स

ट्रेंडिंग वीडियो