इजिप्ट की महारानी क्लियोपेट्रा दही से नहाती थीं (Cleopatra was used donkey curd for bath)
Donkey Milk Curd: बाबा रामदेव ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि इजिप्ट की महारानी क्लियोपेट्रा (Cleopatra) जिनको सबसे सुंदर माना गया। वो नहाने के लिए गधी के दूध से बने दही का इस्तेमाल करती थी। उन्होंने अपने एक शिष्य को वो लगाने के लिए भी कहा। साथ ही अन्य लोगों को भी इसके इस्तेमाल को लेकर सलाह दी। लेकिन इस दही को कैसे बनाना है ये बात भी जानिए।गधी के दूध से दही शरीर पर लगाने के फायदे
Donkey milk for skin whitening: बाबा रामदेव ने बताया कि इजिप्ट की महारानी क्लियोपेट्रा नहाने से पहले इस दही का यूज करती थी। इस जब दही हल्का पतला होता यानी वो पूरी तरह से जमा नहीं होता है। तब उस दही को शरीर पर लगाकर महारानी नहाती थी। इससे उनकी सुंदरता ताउम्र बरकरार रही। ये भी पढ़िए- बाबा रामदेव ने Donkey Milk पीकर गिनाए ऐसे-ऐसे फायदे, जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान
गधी के दूध में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर और एंटी-एजिंग गुण
बाबा रामदेव ने बताया है कि गधी के दूध में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर और एंटी-एजिंग गुण होते हैं। इसी वजह से ये ब्यूटी प्रोड्क्ट्स आदि में इस्तेमाल किया जाता है। इसके दूध व दही को इस्तेमाल करने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहती है। डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।