scriptDeepika Padukone Traditional Outfits: दीपिका के ट्रेडिशनल आउटफिट से लें इंस्पिरेशन | Deepika Padukone Traditional Outfits Take inspiration from Deepikas traditional outfits Deepika Padukone birthday 2025 Celebrity birthday | Patrika News
लाइफस्टाइल

Deepika Padukone Traditional Outfits: दीपिका के ट्रेडिशनल आउटफिट से लें इंस्पिरेशन

Deepika Padukone Traditional Outfits: बॉलीवुड की शानदार फैशन आइकॉन दीपिका पादुकोण अपने स्टाइलिश लुक्स से सुर्खियों में बनी रहती हैं, वहीं उनके ट्रेडिशनल आउटफिट उनके फैशन सेंस को ही नहीं दर्शाते हैं, बल्कि पारंपरिक पोशाक की सुंदरता को भी उभारते हैं।

मुंबईJan 04, 2025 / 10:37 am

MEGHA ROY

Deepika Padukone Traditional Outfits

Deepika Padukone Traditional Outfits

Deepika Padukone Traditional Outfits: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, जिन्होंने हमेशा अपने शानदार बोल्ड एक्टिंग से सबको मंत्रमुग्ध किया है। अब दीपिका 5 जनवरी को 39 की होने वाली हैं, लेकिन हसीना की खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से हटकर उनके फैशन सेंस भी बेमिसाल है। उनके पारंपरिक लुक्स भी बहुत आकर्षक और फैशनेबल होते हैं, जो उन्हें दूसरी एक्ट्रेस से अलग बनाती हैं। यहां दीपिका पादुकोण के टॉप 4 पारंपरिक आउटफिट लुक्स हैं, जिन्हें आप भी अपने स्टाइल कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

 दीपिका पादुकोण की साड़ी लुक

दीपिका पादुकोण को साड़ी में अक्सर देखा जाता है, और उनका साड़ी पहनने का अंदाज हमेशा ही दिल छूने वाला होता है। हसीना कई बार शानदार कांजीवरम, बनारसी या लेहेंगा साड़ी में नजर आई हैं। उनके साड़ी लुक्स में ज्यादातर गोल्डन, रेड और ब्लैक जैसे क्लासिक रंग होते हैं, जो उनकी सादगी और भव्यता को बढ़ाते हैं। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और रॉयल नजर आ रही हैं। यह लुक नए शादी हुए दुल्हन के लिए खास बन सकता है।

पारंपरिक लेहेंगा चोली

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Traditional Outfits) का लेहेंगा चोली लुक भी बहुत लोकप्रिय है। वह विभिन्न डिजाइनर्स के लेहंगों में नजर आ चुकी हैं। उनके लेहेंगा लुक्स में भारी कढ़ाई, शिमरी फैब्रिक, और आधुनिक ट्विस्ट के साथ पारंपरिक लुक्स शामिल होते हैं। उनके कलेक्शन में हलके और गहरे रंग, जैसे पिंक, लाल, और गोल्ड, अधिक देखे जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- मां Deepika Padukone ने मॉम ग्लो को किया फ्लॉन्ट, ₹30k की स्टाइलिश ऑरेंज मैक्सी ड्रेस में दिखीं सुपर ग्लैमरस

स्टाइलिश और ठाठ अनारकली सूट लुक

दीपिका का अनारकली सूट लुक भी बहुत आकर्षक होता है। वे विभिन्न रंगों और कढ़ाई वाले अनारकली सूट्स में दिखाई देती हैं, जो उनके स्टाइलिश और ठाठ अंदाज को उजागर करते हैं। ये आउटफिट्स उन्हें एक रॉयल और एलीगेंट लुक देते हैं, और आमतौर पर उन्हें मेलोडियस इवेंट्स और वेडिंग्स में पहना जाता है।

पलाजो और कुर्ता सेट

पारंपरिक लेकिन मॉडर्न लुक्स में, दीपिका पादुकोण पलाजो और कुर्ता सेट्स में भी नजर आती हैं। यह लुक आरामदायक और स्टाइलिश होता है। इन आउटफिट्स में वह अपनी स्टाइल को शानदार तरीके से पेश रही हैं, जिसमें ट्रेडिशनल और Contemporary fashion का मेल होता है।

Hindi News / Lifestyle News / Deepika Padukone Traditional Outfits: दीपिका के ट्रेडिशनल आउटफिट से लें इंस्पिरेशन

ट्रेंडिंग वीडियो