scriptBrain Boosting Foods For Kids: बच्चों के दिमाग को बनाएं तेज, डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें | Brain Boosting Foods For Kids Make children brain sharp include these 5 things in their diet | Patrika News
लाइफस्टाइल

Brain Boosting Foods For Kids: बच्चों के दिमाग को बनाएं तेज, डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

Brain Boosting Foods For Kids: बच्चों के ब्रेन डेवेलपमेंट के लिए उनके डाइट में इन 5 चीजों को शामिल कर आप उन्हें स्मार्ट और तेज बना सकते हैं।

नई दिल्लीJan 24, 2025 / 04:48 pm

Nisha Bharti

Brain Boosting Foods For Kids

Brain Boosting Foods For Kids

Brain Boosting Foods For Kids: बच्चों का स्मार्ट दिमाग उनके पढ़ाई, एक्टिविटी और रोजमर्रा के कामों के लिए सबसे जरूरी होता है। उनका दिमाग जितना तेज और एक्टिव रहेगा, वे उतने ही अच्छे से चीजों को समझ पाएंगे। बच्चों के मानसिक और शारीरिक ग्रोथ के लिए सही पोषण का बहुत बड़ा योगदान होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा स्मार्ट और एक्टिव बने तो उनकी डाइट में कुछ ऐसे फूड्स शामिल करें जो उनके ब्रेन पावर को बूस्ट कर सकें। आइए जानते हैं, 5 ऐसे फूड्स के बारे में जो बच्चों के दिमाग को कंप्यूटर जैसा तेज बना सकता हैं।

संबंधित खबरें

Brain Boosting Foods For Kids: 1. ब्रोकली (Broccoli)

Broccoli
ब्रोकली को सुपरफूड के रूप में जाना जाता है। इसमें विटामिन K, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यह न केवल बच्चों की याददाश्त को बेहतर बनाती है, बल्कि उनके कंसन्ट्रेशन को भी तेज करती है। ये ब्रेन सेल्स को डैमेज से बचाती है और दिमाग को एक्टिव रखने में मदद करती है। अगर आपके बच्चें को ब्रोकली पसंद नहीं हैं तो आप उन्हें सूप या पराठ बनाकर खिला सकते हैं।

2. चुकंदर (Beetroot)

Beetroot
    चुकंदर में नाइट्रेट्स होते हैं जो दिमाग में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाते हैं। चुकंदर का जूस बच्चों के फोकस और मेमोरी को सुधारने में मदद करता है। अगर बच्चे चुकंदर खाने में आनाकानी करते हैं तो आप उन्हें सलाद, स्मूदी या पराठे बनाकर दें सकते हैं। चुकंदर के नियमित सेवन से बच्चें के दिमाग में नई ऊर्जा का संचार होता हैं।
    यह भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए महंगे प्रोडक्ट को करें बाय-बाय, रोज पीएं इस फल का जूस

    3. पालक (Spinach)

    Spinach
      पालक बच्चों के दिमाग को तेज और एक्टिव बनाने में बेहद फायदेमंद होते है। इसमें विटामिन A, आयरन और फोलेट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो ब्रेन सेल्स को एक्टिव रखते हैं। आयरन बच्चों की एकाग्रता और मूड को बेहतर बनाने में मदद करता है। आप पालक को अपने बच्चें के डाइट में सूप, पराठे या सब्जी के रूप में शामिल कर सकते हैं। इसका नियमित सेवन बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है।

      4. अखरोट (Walnut)

      Walnut
        अखरोट को हमेशा से ही ‘ब्रेन फूड’ कहा जाता है। इसका आकार भी दिमाग की संरचना जैसा होता है और इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं। अखरोट दिमाग की कार्यक्षमता और मेमोरी पावर को तेज करता है। यह बच्चों के ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को भी बढ़ाता है। आप बच्चों को रोजाना 2-3 अखरोट खाने की आदत डालें। आप अखरोट को स्मूदी, शेक या नाश्ते में भी दें सकते हैं।
        यह भी पढ़ें: सर्दियों में त्वचा को बनाए रखें चमकदार, डाइट में शामिल करें ये 7 सुपरफूड्स

        5. अंडा (Egg)

        Egg
        अंडा बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें कोलीन नामक पोषक तत्व पाया जाता है। जो बच्चों की मेमोरी और सीखने की क्षमता को तेज करता है। अंडे में प्रोटीन और विटामिन B की भरपूर मात्रा होती है। जो दिमागी थकान को दूर करता है और बच्चों को दिनभर एक्टिव बनाए रखता है। आप बच्चों को उबला हुआ अंडा, ऑमलेट या एग सैंडविच के रूप में खिला सकते हैं।

        Hindi News / Lifestyle News / Brain Boosting Foods For Kids: बच्चों के दिमाग को बनाएं तेज, डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

        ट्रेंडिंग वीडियो