scriptBlackhead Removal Tips : ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा चाहिए ? इन टिप्स से पाएं साफ और चमकदार त्वचा | Blackhead Removal Tips: Want to get rid of blackheads? Get clean and glowing skin with these tips | Patrika News
लाइफस्टाइल

Blackhead Removal Tips : ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा चाहिए ? इन टिप्स से पाएं साफ और चमकदार त्वचा

Blackhead Removal Tips : आजकल बढ़ते प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल का असर सेहत के साथ ही स्किन पर भी दिखाई देता है।ज्यादातर लोग आजकल ब्लैकहेड्स की समस्या से परेशान रहते हैं , जो स्किन में मौजूद पॉर्स में जमी हुई गंदगी, तेल और डेड स्किन सेल्स के कारण बनते हैं. इन आसान टिप्स से छुटकारा पाएं ।

जयपुरSep 06, 2024 / 02:31 pm

MEGHA ROY

Say bye bye to your Blackhead : Home remedies

Say bye bye to your Blackhead : Home remedies

Blackhead Removal Tips : हर किसी को ग्लोंग स्किन की चाहत होती है । लेकिन मौसम में बदलाव, प्रदूषण और कई कारणों से स्किन का ग्लो खोने लगता है ।ब्लैकहेड्स (Blackhead Removal ) होने पर भी स्किन डल नजर आती है। ऐसे में आप रसोई में मौजूद इन चीजों के इस्तेमाल से इस समस्या से राहत पा सकते हैं।हर किसी को सुंदर दिखना पसंद होता है। लेकिन आजकल बढ़ते प्रदूषण और खराब जीवनशैली का असर सेहत के साथ ही स्किन पर भी दिखाई देता है। ज्यादातर लोग आजकल ब्लैकहेड्स (Blackhead Removal )की समस्या से परेशान रहते हैं ।

Blackhead Removal Tips : ब्लैकहेड्स कब होते हैं ?

ये चेहरे पर मौजूद छोटे-छोटे धब्बों की तरह नजर आते हैं. जो स्किन में मौजूद पॉर्स में जमी हुई गंदगी, तेल और डेड स्किन सेल्स के कारण बनते हैं । ब्लैकहेड्स तब होते हैं जब पॉर्स में मौजूद सीबम और डेड स्किन सेल्स ऑक्सीजन के संपर्क में आकर ऑक्सीकरण हो जाती हैं। इस ऑक्सीकरण की वजह से ये काले रंग के हो जाते हैं।जिद्दी ब्लैकहेड्स से लोग बहुत परेशान रहते हैं, इसके कारण उनकी फेस का ग्लो छिन जाता है. ऐसे आप इन जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए इन घरेलू नुस्खे को अपना सकते हैं।

रसोई में मौजूदा चीजों से समस्या का हल

Blackhead Removal Tips : हर किसी को ग्लोंग स्किन की चाहत होती है. लेकिन मौसम में बदलाव, प्रदूषण और कई कारणों से स्किन का ग्लो खोने लगता है। ब्लैकहेड्स होने पर भी स्किन डल नजर आती है।ऐसे में आप रसोई में मौजूद इन चीजों के इस्तेमाल से इस समस्या से राहत पा सकते हैं ।

इन जिद्दी ब्लैकहेड्स(Blackhead Removal Tips ) से छुटकारा पाने के लिए इन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं

चीनी और शहद :
ब्लैकहेड्स को रिमूव करने के लिए आप रसोई में मौजूद चीनी और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच चीनी और शहद को मिक्स करें और इससे 1से 2 मिनट के लिए अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें। ध्यान रखें कि चेहरे को ज्यादा रगड़े नहीं, इससे स्किन लाल होने के साथ ही निशान पड़ सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकते हैं।

कॉफी और कोकोनट ऑयल :
कॉफी और कोकोनट ऑयल का मिश्रण भी ब्लैकहेड्स (Blackhead Removal ) और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मददगार हो सकता है। इसे चेहरे पर मसाज करने से इस समस्या से राहत मिल सकती है। एक छोटी कटोरी में कॉफी पाउडर और कोकोनट ऑयल को अच्छे से मिला लें । मिश्रण को अपने चेहरे पर खासतौर पर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं । हल्के हाथ से 2-3 मिनट तक गोलाकार में मसाज करें। यह डेड स्किन सेल्स को हटाने और ब्लैकहेड्स को कम करने में मदद करेगा । फिर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और तौलिए से थपथपाकर सुखा लें । सप्ताह में 2-3 बार इस उपाय का उपयोग करें।

टी ट्री ऑयल और मुल्तानी मिट्टी
:
टी ट्री ऑयल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाकर इस्तेमाल करने से भी आप ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं । एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी और टी ट्री ऑयल डालें । मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अगर पेस्ट बहुत गाढ़ा है, तो उसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं । तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर, खासकर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं । 15-20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर सूखने दें ।जब पेस्ट सूख जाए, तो गुनगुने पानी से धो लें और चेहरे को तौलिए से पोंछ लें ।

ध्यान दें की रसोई में मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल अपनी स्किन टाइप के मुताबिक करें, साथ ही जिन लोगों को नेचुरल चीजों से एलर्जी हो सकती है, ऐसे में सावधानी बरतें और अगर स्किन से जुड़ी किसी तरह की समस्या या स्किन सेंसिटिव है तो एक्सपर्ट की सलाह के बिना इन चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

Hindi News / Lifestyle News / Blackhead Removal Tips : ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा चाहिए ? इन टिप्स से पाएं साफ और चमकदार त्वचा

ट्रेंडिंग वीडियो