Aloe Vera : कितनी बार इस पौधे का जिक्र किसी न किसी इलाज के लिए हुआ है। सही कहते हैं एलोवेरा एक गुण अनेक। एक तरफ जहां एलोवेरा जेल सनबर्न से आराम देता है वहीं दूसरी और यह स्किन के लिए मॉइस्चराइजर का काम करता है। एलोवेरा जेल लगाने से सूजन भी कम होती है। एक्ने के इलाज के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। आखिर में बालों को कंडीशनिंग का जिम्मा भी इस आसानी से मिलने वाले प्रोडक्ट ने ले रखा है।
क्या आपको रहता है हेडेक? 5 ऐसे कारण जो माइग्रेन को ट्रिगर कर सकते हैं
Apple Cider Vinegar: एलोवेरा की ही तरह एप्पल साइडर विनेगर का भी कई फायदे हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट्स का मानना है की इसे स्किन टोनर के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए। पानी और एप्पल साइडर विनेगर को बराबर मात्रा में मिक्स करके चेहरे पर लगाने से यह टोनर का काम करता है। स्किन के साथ ही बालों के लिए भी यह काफी असरदार ट्रीटमेंट साबित हुआ है। ऐप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिक्स करें फिर इसे बालों में लगा कर कुछ देर छोड़ दें। बाद में बाल शैम्पू कर लें। अपने दांतों में चमक लाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्पल साइडर विनेगर से स्किन, बाल, स्कैल्प और दांत में चमक नजर आएगी। ब्यूटी फिक्स के अलावा ये प्रोडक्ट डाइजेशन में भी काम आता है।
Tea Tree Oil : इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज हैं जो स्किन केयर में काम आती हैं। एक्ने या किसी तरह का रेष होने पर टी ट्री ऑयल लगाने से इन्फ्लेमेशन तो कम होता ही है साथ ही हीलिंग भी जल्दी होती है। दांत साफ करने में भी यह तेल कारगर है। जिन लोगों को गर्मियों में ज़्यादा पसीना आता है वे टी ट्री ऑयल यूज करके पसीने की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। इसकी एंटी फंगल प्रॉपर्टी नाखून साफ रखने में और उन्हें चमकदार बनाने में मदद करती है। किसी भी होम मेड फेस पैक, स्क्रब, क्लेंजर को तैयार करते वक़्त उसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें डालने से फायदा होगा।