scriptWellness : मेन्टल, इमोशनल, फिजिकल स्ट्रेस से बचें, ऐसे बनाएं रिश्तों में सीमाएं | Avoid emotional and mental stress, set boundaries in relationships | Patrika News
लाइफस्टाइल

Wellness : मेन्टल, इमोशनल, फिजिकल स्ट्रेस से बचें, ऐसे बनाएं रिश्तों में सीमाएं

Benefits of setting boundaries in relationship : कहते हैं प्यार की कोई हद नहीं होती। लेकिन प्यार में हदें होना जरूरी है। हदें, सीमाएं या कहें बॉउंड्रीज़ – यह हर तरह के रिश्ते की नीव होनी चाहिए। रिश्तों में एक दूसरे के बीच मेन्टल, इमोशनल और फिजिकल लिमिट बांधना जरूरी है। इससे दो लोगों के बीच प्यार, इज्जत और अपनापन बना रहता है।

Mar 14, 2023 / 04:17 pm

Namita Kalla

boundry.jpg

अब…बस !

Set healthy boundaries for mental and emotional wellbeing : कई बार लोग हमारे साथ बुरा व्यवहार करते हैं। उनका व्यवहार उसी वक्त रोका ना जाए तो मुमकिन है की वो वही व्यवहार दोबारा दोहराएंगे। ऐसे में हमें पहली बार ही सीमाएं बना लेनी चाहिए जिससे हम उनके बुरे व्यवाहर के प्रति संवेदनशील ना हों । जीवन में सीमाएं यानी बॉउंड्रीज़ बहुत महत्वपूर्ण है। इन बॉउंड्रीज़ का मतलब यह है कि हम अपनी और उन रिश्तों की रक्षा कर सकें जिन्हें हम महत्व देते हैं। सीमाएं लोगों को यह सन्देश देती है कि वे हमारे करीब कैसे रहें। यह रिश्तों के बीच एक्सपेक्टेशंस निर्धारित करती हैं। ऐसा हम अपनी और उनकी दोनों की सुरक्षा और शान्ति के लिए करते हैं। बॉउंड्रीज़ सेट करते वक्त हमें कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। वो बातें जिससे रिश्ते बने रहे टूटे या बिखरे नहीं। कोई भी बाउंड्री सेट करते वक्त हमें यह ध्यान में रखना चाहिए की हम रिश्तों के बीच सीमाएं चाहते हैं रिश्तों की समाप्ति नहीं।
mentalstress.jpg

कम्युनिकेशन का एक अहम् हिस्सा है सीमाएं। यह हमारी जरूरतों को बताने और समझाने का एक प्रयास होती है न की किसी को कंट्रोल करने की कोशिश। बॉउंड्री का मतलब है रिश्ते में बात आगे बढे, बिगड़े नहीं। साइकोथेरेपिस्ट एमिली एच. सैंडर्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बॉउंड्रीज़ के बारे में बताते हुए कहा की रिश्तों में सीमाएं निर्धारित करते समय अपने आप से यह सवाल जरूर करें :

• क्या मैं अपनी आवश्यकताओं को स्पष्ट, सीधे तरीके से बता रहा/रही हूं?
• क्या मैं जानता / जानती हूँ की मुझे यह बाउंड्री क्यों चाहिए, इसकी क्या आवश्यकता है ?
• किस कारण से हमारे बीच यह बाउंड्री हो ?
• अगर सामने वाला निर्धारित की गयी सीमा का सम्मान करता है तो क्या मेरी समस्या का हल होगा ?
• क्या यह सीमा हमारे रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद करेगी?

यह भी पढ़ें

शेफ गैरी मेहिगन के साथ जो मथुरा में हुआ वो आस्ट्रेलिया में होता तो नाराज होते लोग


Value your self worth
: लोगों की नाराज़गी के बावजूद आपको अपनी सीमा बनाये रखनी होगी। किसी और को आपकी बॉउंड्रीज़ की इज्जत तब होगी जब आप खुद उसकी इज्जत करेंगे। सामने वाले को समझने और इसकी आदत डालने का समय दें। इस बात को समझें की लोगों को आपकी सेट की गयी सीमाओं के प्रति अपनी भावनात्मक प्रतिक्रिया देने का हक है।

इस सूरत में करें बॉउंड्रीज़ का उपयोग :
• जब किसी का व्यवहार आपके प्रति गलत हो / दिल दुःखाने वाला हो
• जब कोई आपकी भावनाओं की कदर/ रेस्पेट ना करें
• जब लोग आपसे डिसअग्रि करने की बजाये आपका डिसरेस्पेक्ट करें ।
• जब कोई आपके बिना कसूर ही बार बार आपको गलत ठहराते हैं।
• जब बेजवाह आपको अपनी सफाई देनी पड़े।

Always remember :
• हमारे सब से प्यार और नजदीकी रिश्ते वो हैं जहाँ हमारी जरूरतों और सीमाओं की इज्जत कीजाए।
• बाउंड्री सेट करना आसान नहीं है। इससे आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
• चिंता के बावजूद अपनी सीमाओं और जरूरतों का सम्मान करें।
• आपको किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है। वैसे भी लोग वही समझते हैं जो उन्हें समझना है।
• आपकी दी गयी सफाई से नहीं आपकी बनाई गयी सीमाओं से लोगों को समझ आएगा ।
• आप सभी को खुश नहीं रख सकते। आपकी बॉउंड्री बताने से लोग नाराज़ होते हैं तो उन्हें खुश करना आपकी ड्यूटी नहीं है।
• जो लोग आपसे प्यार करते हैं वो आपकी भावनाओं को समझेंगे और आपकी सीमाओं को भी।
• लोगों को सुधारना आपकी जिम्मेवारी नहीं है। आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी आप खुद हैं।
• आप जैसे हो वैसे ही लोगों को आपको अपनाना पड़ेगा। किसी की ख़ुशी के लिए खुद को नहीं बदलें। तब बदलें जब आप चाहते हैं बदलना।
• बढ़ने का मतलब चिंता का सामना करना है जो आपकी सीमाओं को स्थापित करने और लागू करने के साथ आती है।

इन कारणों के लिए बॉउंड्रीज़ का उपयोग ना करें :
• किसी से बदला लेने के लिए या उन्हें पनिश करने के लिए
• किसी चुनौती से दूर भागने के लिए
• रिश्तों में आयी मुश्किलों से भागने के लिए
• अपनी जिद मनवाने के लिए या अपने ईगो सहलाने के लिए
• किसी को कण्ट्रोल करने के लिए

यह भी पढ़ें

जब अपनों के जीवन में अचानक लगे पूर्णविराम

Hindi News / Lifestyle News / Wellness : मेन्टल, इमोशनल, फिजिकल स्ट्रेस से बचें, ऐसे बनाएं रिश्तों में सीमाएं

ट्रेंडिंग वीडियो