एक फोन में ऐसे चलाएं पर दो WhatsApp अकाउंट
फोन की बैटरी ब्लास्ट हो सकती है
अगर ध्यान नहीं दिया और फोन की बैटरी ज्यादा हिट हो गई तो ब्लास्ट होने का डर रहता है। ऐसे कई घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। ऐसे में कुछ ऐसे तरीके अपनाएं जिससे फोन को ओवरहिट होने से बचाया जा सके। तो चलिए जानते हैं ऐसे कुछ आसान तरीके।
—धूप से दूर रखें फोन
फोन को कभी भी सीधे धूप में नहीं रखना चाहिए। इससे ओवरहिट होकर शटडाउन हो सकता है। साथ ही फोन की बैटरी भी खराब हो सकती है।
—ब्राइटनेस ज्यादा ना बढ़ाएं
फोन की कभी भी ज्यादा ब्राइटनेस नहीं बढ़ाना चाहिए। इससे फोन की बैटरी और प्रोसेसर को पर ज्यादा असर पड़ता है। इससे फोन ओवरहिट होने लगता है।
—बैकग्राउंड ऐप्स को बंद रखें
अगर आप किसी ऐप पर काम कर रहे हैं तो बैकग्राउंड के सभी ऐप्स को बंद रखना चाहिए। ऐसा नहीं करने से बैकग्राउंड में खुली ऐप्स भी काम करती रहती हैं और फोन हिट होने का डर लगा रहता है।
मोबाइल डेटा हो रहा है जल्दी खर्च तो फॉलो करें ये ट्रिक्स
—फोन के हिट होने पर बैक कवर को निकाल दें
अगर फोन ओवरहिट होेने लगे तो बैक कवर को निकाल देना चाहिए। जिस तरह से इंसान को सांस लेने की जरूरत होती है ठीक उसी तरह फोन को भी राहत चाहिए होती है। हमेशा बैक कवर लगाकर रखने से फोन हिट होने लगता है। अगर ऐसा हो तो कुछ देर के लिए फोन का कवर हटा देना चाहिए।
—बैटरी को चैक कराएं
कई बार बैटरी खराब होने के चलते थी फोन ओवरहिट होने लगता है। ऐसे में फोन की बैटरी को चैक करा लेना चाहिए। क्योंकि अगर बैटरी खराब होगी तो वो ब्लास्ट भी हो सकती है और लीक भी।