Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Price, Offers: कीमत और डिस्काउंट ऑफर
ब्रांड ने, Samsung Galaxy S24 Ultra 5G के 12GBRAM+256GB वेरिएंटको अमेजन पर 99,499 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया है, जबकि जनवरी, 2024 में इसे 1,29,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसमें सैमसंग, बैंक ऑफर भी दे रही है जिसमें Federal Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 2000 का रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत 97,499 रुपये हो जाती है। इसके आलावा एक्सचेंज ऑफर के तौर पर 24,650 रुपये की बचत की जा सकती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर पर मैक्सिमम बेनिफिट फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर डिपेंड करती है। यह भी पढ़ें– OnePlus 13 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च; कंपनी ने कर दिया खुलासा, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगी दमदार बैटरी Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Specifications: स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की क्वाड एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz-120Hz तक है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 पर चलता है। Galaxy S24 Ultra एंड्रॉयड 14 पर आधारित One UI 6.1 पर चलता है।
कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है जो 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप में, रियर में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 10 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन को धूल और पानी में खराब होने से बचाने के लिए IP68 रेटिंग मिलती है।