क्या है ‘रिंग-विंग’ विमान?
‘रिंग-विंग’ विमान एक सामान्य विमान की ही तरह उड़ान भरकर यात्रियों को उनकी मंज़िल तक पहुंचाएगा, पर दिखने में यह अलग होगा। ‘रिंग-विंग’ विमान में सामान्य विमान की तरह 2 फ्लैट विंग नहीं होंगे, बल्कि सिर्फ एक विंग होगा और वो भी सर्कुलर। इससे यह विमान कुछ हद तक एक डोनट की तरह भी दिखाई देगा।
लॉकहीड मार्टिन करेगी तैयार
अमेरिका की ऐरोस्पेस कंपनी लॉकहीड मार्टिन इस ‘रिंग-विंग’ विमान को तैयार करने का काम करेगी। बार्सिलोना के ऑस्कर विनल्स ने लॉकहीड मार्टिन के लिए ‘रिंग-विंग’ विमान की डिज़ाइन तैयार की है। अब कंपनी इसको बनाने पर काम शुरू करेगी।
होगा कई खासियतों से लैस
‘रिंग-विंग’ विमान कई खासियतों से लैस होगा। आइए नज़र डालते हैं इसकी कुछ खासियतों पर।
⦿ यह विमान सामान्य विमान से हल्का होगा।
⦿ एक विंग होने की वजह से इस विमान को ज़्यादा लिफ्ट मिलेगी।
⦿ इस विमान में कम फ्यूल का इस्तेमाल होगा।
⦿ इस विमान में स्मूथ लैंडिंग मिलेगी और छोटे रनवे पर भी इसे लैंड कराया जा सकेगा।
⦿ क्रॉसविंड का इस विमान पर कम असर पड़ेगा।