scriptJio के यूजर्स को New Year गिफ्ट; अनलिमिटेड 5G डेटा, फ्री कॉलिंग के साथ इतने दिन की वैलिडिटी | Jio rolls out New Year Welcome Plan for prepaid users Check benefits and validity | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Jio के यूजर्स को New Year गिफ्ट; अनलिमिटेड 5G डेटा, फ्री कॉलिंग के साथ इतने दिन की वैलिडिटी

डिस्काउंट ऑफर्स बेनिफिट्स के तौर पर इस न्यू ईयर प्लान के साथ यूजर 2,150 रुपये के एलिजिबल ब्रांड के कूपन भी बेनिफिट ले सकते हैं। इसमें 500 रुपये का Ajio कूपन भी शामिल है।

नई दिल्लीDec 14, 2024 / 03:16 pm

Rahul Yadav

Jio
Jio New Year Plan 2025: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए नए साल पर नया प्लान इंट्रोड्यूस किया है। इस न्यू ईयर प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग का बेनिफिटदिया जा रहा है। जियो के न्यू ईयर वेलकम प्लान की कीमत 2,025 रुपये है। इस प्लान से यूजर्स को न केवल कनेक्टिविटी बल्कि कई डिस्काउंट ऑफर्स का भी फायदा मिलता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
2025 रुपये वाले इस प्लान पर आपको शॉपिंग वेबसाइट, फूड डिलीवरी ऐप और फ्लाइट बुकिंग आदि पर 2,150 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप इस प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं तो 11 जनवरी 2025 तक यह रिचार्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें– WhatsApp ऐप पर दिखें ये 4 बदलाव, तो समझ लीजिए हैक हो गया है आपका अकाउंट

मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

11 जनवरी 2025 से पहले आप जिस दिन आप इस प्लान को खरीदेंगे तब से 200 दिनों तक की वैलिडिटी मिलेगी। इस न्यू ईयर वेलकम प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ उठा पाएंगे, जो हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए बढ़िया विकल्प है।

फ्री सब्सक्रिप्शन बेनिफिट्स

इस न्यू ईयर वेलकम प्लान 2025 में 500GB 4G डेटा या 2.5GB 4G डेटा प्रतिदिन मिलेगा, साथ ही यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस का भी फायदा ले सकेंगे। इस रिचार्ज पर JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें– Instagram Stories: बिना बताए देख सकते हैं किसी की भी इंस्टाग्राम स्टोरी, ये हैं 3 सबसे आसान तरीके

डिस्काउंट ऑफर्स बेनिफिट्स

डिस्काउंट ऑफर्स बेनिफिट्स के तौर पर इस न्यू ईयर प्लान के साथ यूजर 2,150 रुपये के एलिजिबल ब्रांड के कूपन भी बेनिफिट ले सकते हैं। इसमें 500 रुपये का Ajio कूपन भी शामिल है, जिसे मिनिमम 2,500 रुपये की खरीदारी पर यूज किया जा सकता है। इसके साथ अन्य पार्टनर बेनिफिट्स भी ले सकेंगे, मिनिमम 499 रुपये की खरीदारी पर स्विगी से 150 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही ईजमाईट्रिप डॉट कॉम मोबाइल ऐप और वेबसाइट से फ्लाइट बुकिंग पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट भी शामिल है।

Hindi News / Technology / Jio के यूजर्स को New Year गिफ्ट; अनलिमिटेड 5G डेटा, फ्री कॉलिंग के साथ इतने दिन की वैलिडिटी

ट्रेंडिंग वीडियो