महंगे रिचार्ज से राहत
बता दें कि, पहले दूसरे सिम को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज कराने की जरूरत पड़ती थी। ज्यादातर लोग नंबर बंद होने के डर से भी दूसरे सिम में रिचार्ज कराते थे, लेकिन अब TRAI के नए नियमों के तहत Reliance Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स को राहत मिल जाएगी। यह भी पढ़ें–
Instagram यूजर्स की हुई मौज; प्लेटफॉर्म में हुए ये 3 बड़े बदलाव, अपलोड कर सकेंगे 3 मिनट की रील्स क्या है TRAI का नया नियम?
TRAI के मुताबिक, अब अगर आपके सिम का रिचार्ज समाप्त हो गया है तो भी वह सिम 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा। यह एक बड़ी राहत है क्योंकि अब ग्राहक महंगे रीचार्ज प्लान्स को तुरंत एक्टिवेट करने के दबाव से बच सकेंगे। इसका मतलब यह है कि 90 दिनों के भीतर अगर आपने कोई रीचार्ज नहीं कराया, तो भी आपका सिम चालू रहेगा।
20 रुपये में मिलेगी 4 महीने की वैलिडिटी
इसका मतलब यह है कि, 90 दिनों के बाद भी सिम में 20 रुपये का बैलेंस बचा है, तो टेलीकॉम कंपनियां उस अमाउंट को काटकर 30 दिन की वैधता बढ़ा देंगी। इस तरह से आपको 20 रुपये में 120 दिन यानी 4 महीने की वैलिडिटी मिल जाएगी। इस समय पीरियड यानि 120 दिनों के बाद भी यूजर अपना सिम एक्टिवेट नहीं करते हैं, तो 15 दिन की अतिरिक्त समय-सीमा दी जाएगी। इस समय-सीमा के भीतर यूजर्स को अपना सिम को एक्टिवेट करना ही पड़ेगा, ऐसा नहीं करने पर सिम को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा, और सिम को किसी दूसरे के लिए अलॉट कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें–
लैपटॉप यूजर्स के लिए खबर! इन डिवाइसेज पर हमेशा के लिए खत्म हो रहा Microsoft Office Apps का सपोर्ट, ये है अंतिम तारीख कब से लागू होगा नियम?
यह नया नियम 23 जनवरी से लागू जाएगा और TRAI ने रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और BSNL जैसी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस पर अमल करें और ग्राहकों को कम कीमत वाले रीचार्ज प्लान्स उपलब्ध कराएं।