scriptजानिए मोबाइल की स्लो वाई-फाई स्पीड को कैसे करें फास्ट | how to increase or Boost WiFi speed in smartphone | Patrika News
टेक्नोलॉजी

जानिए मोबाइल की स्लो वाई-फाई स्पीड को कैसे करें फास्ट

कई बार वाई—फाई से कनेक्ट होने के बाद भी फोन में इंटरनेट स्लो चलता है।
इन टिप्स की मदद से आप अपने फोन में वाई—फाई की स्पीड को तेज कर सकते हैं।

Mar 13, 2021 / 10:23 am

Mahendra Yadav

wifi_speed.png
भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा है। बिना रूकावट वीडियो देखने के लिए और अन्य कई एक्टिविटीज के लिए अधिकांश लोग अपने फोन को वाई—फाई से कनेक्ट रखते हैं। बाहर जब हम किसी शॉपिंग मॉल या होटल में जाते हैं तो वहां भी फ्री वाई—फाई होता है। हालांकि कई बार वाई—फाई से कनेक्ट होने के बाद भी फोन में इंटरनेट स्लो चलता है। ऐसे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी सहायता से आप अपने फोन में वाई—फाई की स्पीड को तेज कर सकते हैं।
फ्रिक्वेंसी बैंड सेटिंग
किसी भी स्मार्टफोन में वाई—फाई की स्पीड उसके फ्रिक्वेंसी बैंड पर काफी निर्भर करती है। आजकल स्मार्टफोन्स में 5गीगाहर्ट्ज तक की फ्रिक्वेंसी बैंड का सपोर्ट दिया जाता है। फोन में वाई—फाई स्पीड को बढ़ाने के लिए सेटिंग में जाएं और वहां वाई—फाई पर क्लिक करें। यहां आप अपने फ्रिक्वेंसी बैंड को ऑटो मोड पर सेट कर दें। इससे वाई-फाई डिवाइस द्वारा आ रही फ्रिक्वेंसी के हिसाब से स्मार्टफोन खुद ही उस पर शिफ्ट हो जाएगा और आपका इंटरनेट बिना रूकावट चलता रहेगा।
वाई—फाई सेटिंग
अगर आपके फोन में वाई—फाई की स्पीड स्लो आ रही है तो एक बार अपने फोन की वाई—फाई सेटिंग्स को जरूर चेक करें। वाई—फाई सेंटिंग्स में आपको एडवांस सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करने पर आपको उसमें Avoid Poor connection का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। इससे आपके वाई—फाई की स्पीड बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें— नए स्मार्टफोन को रखना है सुरक्षित तो तुरंत करें ये 5 काम

wifi_speed_2.png
ले सकते हैं ऐप्स की मदद
आप अपने फोन में वाई—फाई की स्पीड को बढ़ाने के लिए आप कुछ ऐप्स की मदद भी ले सकते हैं। वाई—फाई बूस्टर ऐप्स आपके फोन में वाई—फाई की स्पीड को बढ़ाने में सहायता करेंगी। वाई—फाई बूस्टर ऐप में ग्राफ की मदद से आपको पता चल जाएगा कि किन—किन जगहों पर वाई—फाई की रेंज ज्यादा है। इसके साथ ही इन ऐप्स में मैन्युअल और ऑटोमैटिक ऑप्शन की मदद से भी आप वाई—फाई स्पीड बढ़ा सकते हैं ।
सॉफ्टवेयर अपडेट
कई बार मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट न करने की वजह से भी वाई—फाई की स्पीड कम हो जाती है। अगर आपके फोन में कोई नया अपडेट आया है तो उसे अपडेट कर लें। अपडेट करने के बाद आपके फोन को रीस्टार्ट जरूर करें। इसके बाद आपके फोन में वाई—फाई की स्पीड सही हो जाएगी।
यह भी पढ़ें— स्मार्टफोन चोरी हो गया या खो गया तो घबराएं नहीं, इन आसान ट्रिक्स से मिल सकता है वापस

रेडियो अपडेट
एंड्रॉयड फोन में रेडियो ऑप्शन को अपडेट करना भी जरूरी होता है। कई बार यूजर्स इसे अपडेट नहीं करते, जिसकी वजह से भी आपके फोन में वाई—फाई स्पीड स्लो हो सकती है। ऐसे में आप फोन के सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन में जाकर रेडियो से जुड़े अपडेट चेक करें और समय—समय पर उसे अपडेट करते रहें। इससे आपके फोन की कनेक्टिविटी भी पहले से बेहतर हो जाएगी।
फोन कवर
हम अपने मोबाइल को डैमेज से बचाने के लिए उस पर कवर लगाते हैं। लेकिन कई बार ये कवर भी आपकी इंटरनेट स्पीड को स्लो कर सकते हैं। दरअसल, मेटल कवर या हार्ड प्लास्टिक शैल फोन के एंटिना बैंड्स को ढक लेती है। ऐसे में कई बार वाई-फाई वेव्स भी डिस्ट्रिक्ट हो जाती है, जिससे इंटरनेट की स्पीड धीमी पड़ जाती है। अगर समस्या आ रही है तो एक बार कवर को हटाकर वाईफाई कनेक्ट करेंगे तो आपके फोन की वाई—फाई स्पीड बढ़ने की संभावना रहेगी।

Hindi News / Technology / जानिए मोबाइल की स्लो वाई-फाई स्पीड को कैसे करें फास्ट

ट्रेंडिंग वीडियो