scriptजानिए TrueCaller पर कैसे डिएक्टिवेट करें अपना अकाउंट और फोन नंबर | How to Delete account and phone number on Truecaller App | Patrika News
टेक्नोलॉजी

जानिए TrueCaller पर कैसे डिएक्टिवेट करें अपना अकाउंट और फोन नंबर

अगर आपने मोबाइल में से ऐप डिलीट भी कर दी है तो ध्यान रहे कि आपका डाटा अभी भी ट्रूकॉलर पर मौजूद है।
आईफोन, एंड्रॉयड और विंडोज तीनों प्लेटफॉर्म पर ट्रूकॉलर अकाउंट को डिएक्टिवेट करने के तरीके भी अलग—अलग हैं।

Mar 13, 2021 / 11:46 am

Mahendra Yadav

truecaller.png
TrueCaller एक पॉपुलर ऐप है और इसके जरिए आप अपने फोन पर आने वाले अंजान नंबर के कॉल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि आपने TrueCaller पर अकाउंट बनाया हो लेकिन अब उसे इस्तेमाल नहीं करते। अगर आपने मोबाइल में से ऐप डिलीट भी कर दी है तो ध्यान रहे कि आपका डाटा अभी भी ट्रूकॉलर पर मौजूद है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके नंबर की जानकारी ट्रूकॉलर ऐप के पास न हो तो आप अपनी जानकारी वहां से हटा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना TrueCaller अकाउंट डिएक्टिवेट करना होगा।
फोन नंबर हटाने के लिए डिएक्टिवेट करना होगा अकाउंट
अगर आप ट्रूकॉलर से अपना फोन नंबर हटाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर पर से अपना अकाउंट डिएक्टिवेट करना होगा। बता दें कि ट्रूकॉलर ऐप आईफोन, एंड्रॉयड और विंडोज तीनों प्लेटफॉर्म पर काम करती है। इन तीनों प्लेटफॉर्म्स पर ट्रूकॉलर अकाउंट को डिएक्टिवेट करने के तरीके भी अलग—अलग हैं। हम आपको इस लेख में सभी प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट डिएक्टिवेट करने के टिप्स बताएंगे।
एंड्रॉयड फोन में ऐसे डिएक्टिवेट करें अकाउंट
अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे हैं तो अपने फोन में ट्रूकॉलर ऐप ओपन करें। यहां आपको ऊपर बाईं तरफ पीपुल आइकन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद आप सेटिंग्स में जाइए फिर अबाउट में जाइए। यहां आपको अकाउंट डीएक्टिवेट का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें— Truecaller के नए ऐप Guardians से महिलाएं रहेंगी सुरक्षित, परिजन कर सकेंगे आसानी से ट्रैक

truecaller_2.png
आईफोन यूजर्स ऐसे करें डिएक्टिवेट
अगर आप आईफोन यूजर हैं तो अपने फोन में ट्रूकॉलर ऐप को ओपन करें। ऐप ओपन करने पर आपको दाईं तरफ गियर आइकन का ऑप्शन नजर आएगा,उस पर टैप करें। फिर अबाउट ट्रूकॉलर में नीचे जाइए। यहां आपको सेटिंग्स, हेल्प और अकाउंट डिएक्टिवेट के विकल्प दिखाई देंगे। अकाउंट डिएक्टिवेट ऑप्शन पर क्लिक कर अपने अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दें।
यह भी पढ़ें— Truecaller लाया कमाल का फीचर, पता चल जाएगा किस वजह आया है कॉल

विंडोज में ऐसे करें डिएक्टिवेट
विंडोज फोन में ट्रूकॉलर अकाउंट को डिएक्टिवेट करने का तरीका भी लगभग ऐसा ही है। ऐप ओपन करने पर आपको नीचे के हिस्से में सीधी तरफ कोने में तीन बिंदु वाला आइकन नजर आ रहा होगा उसे प्रेस कीजिए और फिर सेटिंग्स में जाइए। उसके बाद हेल्प में जाकर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दीजिए।
अकाउंट डिएक्टिवेट करने के बाद ऐसे हटाएं फोन नंबर
जब आपका अकाउंट ट्रूकॉलर पर डिएक्टिवेट हो जाएगा तो आपका नंबर भी हटा सकते हैं। इसके लिए अकाउंट डिएक्टिवेट करने बाद ट्रूकॉलर ऐप को खोलिए और अनलिस्ट के ऑप्शन पर जाइए। यहां अनलिस्ट के ऑप्शन पर जाकर कंट्री कोड के साथ अपना नंबर डालिए। नंबर भरने के बाद ऐप अनलिस्ट करने की वजह मांगेगी तो आप अपने अनुसार कोई वजह भर दीजिए। उसके बाद आकको वेरिफिकेशन कैप्चा को भरना है और आखिर में अनलिस्ट के ऑप्शन को प्रेस कर दीजिए। ट्रूकॉलर ऐप जानकारी मिलने के बाद एक दिन के अंदर नंबर को हटा देगी।

Hindi News / Technology / जानिए TrueCaller पर कैसे डिएक्टिवेट करें अपना अकाउंट और फोन नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो