scriptऑनलाइन दिखें बिना ऐसे करें Whatsapp पर चैटिंग | how to chat without showing online in whatsapp | Patrika News
टेक्नोलॉजी

ऑनलाइन दिखें बिना ऐसे करें Whatsapp पर चैटिंग

अगर आप किसी को बिना ऑनलाइन दिखें व्हाट्सऐप पर चैटिंग करना चाहते हैं तो ये 2 टिप्स हैं बड़े काम की।
 
 

Jul 02, 2021 / 08:08 pm

भूप सिंह

whatsapp_2.jpg

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल लगभग हम सभी करते हैं। लेकिन कई बार हम दूसरों का मैसेज इसलिए नहीं पढ़ते हैं कि कहीं उसे हमारे ऑनलाइन होने का पता ना लग जाए। ऐसी सिचुवेशन में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आप ऑनलाइन है और चैट भी कर पाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें:—एंड्रॉइड स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म, तो अपनाइए ये 5 टिप्स

यह है पहला तरीका
-सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की नोटिफिकेशन विंडो का इस्तेमाल करना होगा।
-इससे जब भी आपके व्हाट्सऐप पर किसी का कोई मैसेज आएगा, तो इसका नोटिफिकेशन आपके फोन पर जरूर आएगा।
-मैसेज के नीचे रिप्लाई का ऑप्शन होता है।
– इस ऑप्शन में जाकर आप बिना व्हाट्सएप खोले भी मैसेज का जवाब दे सकते हैं।
-ऐसा करने से ये फायदा होगा कि आपके Last Seen स्टेटस में कोई बदलाव नहीं होगा।
-यानी आप किसी के व्हाट्सऐप मैसेज का जवाब भी दे पाएंगे और दूसरों को आपके ऑनलाइन होने का पता भी नहीं चलेगा।

यह भी पढ़ें— Google में आ रहा रहा नया फीचर, सर्च रिजल्ट पर यूजर्स को करेगा ‘अलर्ट’

यह है दूसरा तरीका
-इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के मोबाइल डाटा और वाईफाई कनेक्शन को बंद करना होगा।
-इसके बाद व्हाट्सऐप पर जाएं और उस मैसेज को खोलें जिसका रिप्लाई करना है।
-अपना मैसेज टाइप करें और भेज दें। लेकिन फिलहाल यह मैसेज सेंड नहीं होगा।
-अब व्हाट्सएप को बंद कर दें।
-स्मार्टफोन के इंटरनेट को फिर से चालू करें।
-मैसेज खुद-ब-खुद चला जाएगा और आप किसी को ऑनलाइन भी नहीं दिखेंगे।

Hindi News / Technology / ऑनलाइन दिखें बिना ऐसे करें Whatsapp पर चैटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो