इन बातों को न करें नज़रअंदाज़
अनुपयुक्त पॉप-अप: अचानक अगर आपके मोबाइल फोन पर अश्लील या एक्स-रेटेड विज्ञापन के पॉप-अप या नोटिफिकेशन दिखाई देने लगें तो समझ जाएं कि आपके फोन से छेड़छाड़ की गई है।
अज्ञात कॉल-मैसेज: ऐसे कॉल या संदेश जो आपने किए ही नहीं और वे नजर आ रहे हैं तो यह भी आपका डिवाइस हैक कर लिया गया है।
नेट की खपत बढऩा: यदि आपका इंटरनेट बिल बहुत ज्यादा इस्तेमाल किए बिना भी सामान्य से अधिक है तो यह भी हैकिंग की ओर इशारा करता है। हैकर आपके फोन को हैक कर आपके इंटरनेट डेटा का उपयोग आपके ही फोन में अनाधिकृत ऐप्स चलाने के लिए कर रहा है।