scriptBSNL के इस प्लान से अब 13 महीने की रिचार्ज से छुट्टी, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 790GB डेटा | BSNL Rs 2399 Recharge Plan Know Details and other Benefits | Patrika News
टेक्नोलॉजी

BSNL के इस प्लान से अब 13 महीने की रिचार्ज से छुट्टी, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 790GB डेटा

BSNL ने 13 महीने वाले प्लान को पेश किया है, जिससे अब यूजर्स को बार बार रिचार्ज से फुर्सत मिलने वाली है। इसकी वैलिडिटी 395 दिनों तक की है।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 11:43 am

Rahul Yadav

BSNL Prepaid Recharge Plan
BSNL Prepaid Recharge Plan: बीएसएनएल के पास भले ही Jio, Airtel, Vi की तुलना में यूजरबेस काम हो, लेकिन अपने सस्ते प्लांस से अन्य टेलिकॉम कंपनियों की नींद उड़ा रखी है। हालांकि, पिछले कुछ समय में BSNL के यूजर्स की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक और सस्ते प्लान की पेशकश की है जिससे यूजर्स की बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन खत्म हो गई है।
बता दें कि, प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों (Jio, Airtel, Vi) ने बीते जुलाई महीने में अपने रिचार्ज प्लांस की कीमते बढ़ा दी थी, जिससे इन कंपनियों को भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, बीएसएनएल को इसका सीधे तौर पर फायदा हुआ क्योंकि Jio, Airtel और Vi का काफी यूजरबेस नाराज होकर BSNL पर शिफ्ट हो गया है। BSNL के प्लांस सस्ते होते हैं, इसी क्रम में एक और धांसू रिचार्ज प्लान की पेशकश की गई है, चलिए जानते हैं इसके बारे में।
यह भी पढ़ें– 15000 रुपये के बजट में खरीद सकते हैं ये धांसू फोन; Redmi से लेकर Motorola तक लिस्ट में

BSNL का 13 महीने वाला प्लान?

बीएसएनएल ने 13 महीने वाले प्लान को पेश किया है, जिससे अब यूजर्स को बार बार रिचार्ज से फुर्सत मिलने वाली है। इसकी वैलिडिटी 395 दिनों तक की है। BSNL के इस प्लान की कीमत 2399 रुपये है। बीएसएनएल के इस 2399 रुपये के प्लान में 395 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। अगर डेली के हिसाब से देखा जाए तो करीब 6 रुपये का खर्चा आता है।
यह भी पढ़ें– e-Pan Card का ईमेल आए तो हो जाएं सतर्क, भूल से भी न करें ये गलती

कितना मिलेगा डेटा?

इस प्लान में कॉलिंग के साथ-साथ डेली 100 फ्री एसएमएस और हर रोज 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान में आप 395 दिनों में कुल 790GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप सस्ते में एक अच्छा प्लान ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है।

Hindi News / Technology / BSNL के इस प्लान से अब 13 महीने की रिचार्ज से छुट्टी, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 790GB डेटा

ट्रेंडिंग वीडियो