scriptAirtel ने लॉन्च किए नए पोस्टपेड प्लान्स, जानिए पूरी डिटेल्स | Airtel launches new postpaid plans, know full details | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Airtel ने लॉन्च किए नए पोस्टपेड प्लान्स, जानिए पूरी डिटेल्स

Bharati Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए नए पोस्टपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। कॉर्पोरेट ग्राहकों और रीटेल ग्राहकों दोनों के लिए ही एयरटेल ने नए प्लान्स लॉन्च किए जिनमें अलग-अलग ऑफर्स दिए गए हैं।

Jul 23, 2021 / 06:42 pm

Tanay Mishra

Airtel launches new postpaid plans

Airtel new postpaid plans

नई दिल्ली। भारती एयरटेल (Airtel) भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। भारत में एयरटेल के 34 करोड़ से ज्यादा यूज़र्स हैं। ऐसे में कंपनी मौजूदा यूज़र्स को बरकरार रखने और और नए यूज़र्स को जोड़ने के लिए नए ऑफर्स और स्कीम्स लाती रहती है।
यह भी पढ़े – 5G Network: Airtel ने पेश किया अपना 5G प्लान

अभी हाल में ही एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए नए पोस्टपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। इसमे कॉरपोरेट यूज़र्स के लिए अलग और रीटेल यूज़र्स के लिए अलग प्लान्स हैं। आइए एक नज़र डालते हैं एयरटेल के इन नए प्लान्स पर।
कॉरपोरेट यूज़र्स के लिए नए पोस्टपेड प्लान्स

299 रुपये का प्लानः इस प्लान में 30GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं। साथ ही 1 साल के लिए एयरटेल कॉल मैनेजर, विंक म्यूज़िक ऐप, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम और शाॅ अकेडमी के अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं।
349 रुपये का प्लान – इस प्लान में 40GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं। साथ ही 1 साल के लिए एयरटेल कॉल मैनेजर, विंक म्यूज़िक ऐप, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम और शाॅ अकैडमी के अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं।
399 रुपये का प्लान

इस प्लान में 60GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं। साथ ही 1 साल के लिए ट्रेसमेट, गूगल वर्कप्लेस, एयरटेल कॉल मैनेजर, अमेज़न प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम, वीआईपी सर्विस, एयरटेल सिक्योर, विंक म्यूज़िक ऐप प्रीमियम, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम और शाॅ अकेडमी के अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं।
499 रुपये का प्लान

इस प्लान में 100GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं। साथ ही 1 साल के लिए ट्रेसमेट, गूगल वर्कप्लेस, एयरटेल कॉल मैनेजर, अमेज़न प्राइम, डिज़नी+ हॉटस्टार प्रीमियम, वीआईपी सर्विस, एयरटेल सिक्योर, विंक म्यूज़िक ऐप प्रीमियम, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम और शाॅ अकेडमी के अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं।
1599 रुपये का प्लान

इस प्लान में 500GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं। साथ ही 1 साल के लिए ट्रेसमेट, गूगल वर्कप्लेस, एयरटेल कॉल मैनेजर, अमेज़न प्राइम, डिज़नी+ हॉटस्टार प्रीमियम, वीआईपी सर्विस, एयरटेल सिक्योर, विंक म्यूज़िक ऐप प्रीमियम, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम और शाॅ अकेडमी के अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं।
यह भी पढ़े – मात्र 19 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा भी, जानिए इस प्लान के बेनिफिट्स

रीटेल यूज़र्स के लिए नए पोस्टपेड प्लान्स

399 रुपये का प्लान
इस प्लान में 40GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं। साथ ही 1 साल के लिए विंक म्यूज़िक ऐप, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम, शाॅ अकेडमी और फ्री हैलोट्यून के अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं।
499 रुपये का प्लान

इस प्लान में 75GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं। साथ ही 1 साल के लिए विंक म्यूज़िक ऐप, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम, शाॅ अकेडमी और फ्री हैलोट्यून के अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं।
999 रुपये का प्लान

यह प्लान 1+2 का फैमिली प्लान होता हैं। इस प्लान में 210GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं। साथ ही 1 साल के लिए अमेज़न प्राइम, डिज़नी+ हॉटस्टार प्रीमियम, वीआईपी सर्विस, एयरटेल सिक्योर, विंक म्यूज़िक ऐप प्रीमियम, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम और शाॅ अकेडमी के अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं।
1599 रुपये का प्लान

यह प्लान 1+1 का फैमिली प्लान होता हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं। साथ ही 1 साल के लिए अमेज़न प्राइम, डिज़नी+ हॉटस्टार प्रीमियम, वीआईपी सर्विस, एयरटेल सिक्योर, विंक म्यूज़िक ऐप प्रीमियम, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम और शाॅ अकेडमी के अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं।
यह भी पढ़े – Airtel अपने यूजर्स को दे रहा फ्री 6GB डेटा, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ

स्पेशल एड ऑन प्लान

299 रुपये का प्लान

ग्राहक 299 रुपये में किसी भी एयरटेल पोस्टपेड प्लान में एक कनेक्शन जोड़ सकते हैं। ऐसा करने पर उन्हें एक सिम पर 30GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और थैंक्स बेनिफिट्स मिलते हैं।

Hindi News / Technology / Airtel ने लॉन्च किए नए पोस्टपेड प्लान्स, जानिए पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो