एयरटेल अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर यूजर्स को ये फ्री डेटा कूपन दे रहा है। इसमें अगर यूजर एयरटेल का 219, 249, 279, 289, 298, 349, 398 और 448 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज करवाते हैं तो एक-एक जीबी के दो डेटा कूपन फ्री मिलेंगे। बता दें कि ये सभी रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी केे साथ आते हैं।
बता दें कि एयरटेल के इस ऑफर का लाभ वही यूजर्स उठा पाएंगे, जो Airtel Thanks मोबाइल ऐप से प्रीपेड रिचार्ज करेंगे। इसके लिए एयरटेल यूजर्स को Airtel Thanks ऐप डाउनलोड करनी होगी। रिचार्ज करने के बाद इस ऐप के My Coupons सेक्शन में जाकर डेटा कूपन को रिडीम कर सकते हैं। इसमें उन्हें कूपन की वैलिडिटी के बारे में भी पता चल जाता है।